Selected Objective Questions For PET || UPSSSC PET Uttar Pradesh|| UP Government Exam ||PET Multiple Choice Question|| UPSSSC Exam
UPSSSC UP
1-किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की व्याख्या संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है।
a-अनुच्छेद 356 में
b-अनुच्छेद 62 के तहत
c-अनुच्छेद 368 के तहत
d-इनमे से कोई नही
2-सबसे अधिक बार राज्यो में किस प्रधानमंत्री के शासन काल में राष्ट्रपति शासन लगा है।
a-जवाहर लाल नेहरु
b-अटल बिहारी वाजपेयी
c-इंदिरा गांधी
d-नरेन्द्र मोदी
3-NBCC का पुर्ण रुप क्या है ?
a-राष्ट्रीय भवन कार्पोरेट लिमिटेड
b-राष्ट्रीय भारत कार्पोरेट लिमिटेड
c-राष्ट्रीय भवन कार्पोरेशन लिमिटेड
d-इनमे से कोई नही
4-बिहू किस राज्य का लोक नृत्य है ?
a-कर्नाटक
b-असम
c-बिहार
d-पंजाब
5-वाराणसी से कन्याकुमारी के हाइवे को किस नाम से जानते है ?
a-एनएच-2
b-एनएच-4
c-एनएच-7A
d-एनएच-7
6-ITBP का मुख्यालय कहां पर है ?
a-नई दिल्ली
b-महाराष्ट्र
c-शिलांग
d-इलाहाबाद
7-सूर्यग्रहण कब होता है ?
a-जब कभी दिन के समय पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाता है।
b-जब कभी दिन के समय चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है
c-जब दिन समय सूर्य पृथ्वी औऱ चन्द्रमा के बीच में आ जाता है
d-इनमे से कोई नही
8-विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
a-5 अक्टूबर
b-10 नवम्बर
c-12 जनवरी
d-5 दिसम्बर
9-एशिया का ज्योति पुंज किसे कहा जाता है ?
a-शंक्रराचार्य
b-गौतम बुद्ध
c-ऋषभदेव
d-अशोक
10 हाल ही में पीवी सिंन्धु जो लान टेनिस प्लेयर है द्वारा टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक जीता गया है रियो ओलंपिक 2016 में पीवी सिन्धु ने कौन सा मेडल जीता था?
a-सिलवर
b-कास्य
c-गोल्ड
d-इनमे से कोई नही