NCC(National Cadet Corps)
एनसीसी को हम राष्ट्रीय कैडेट कोर के नाम से जानते है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। यह स्वैच्छिक रुप से कालेज के छात्रो के लिए खोला गया है । इसकी स्थापना 1948 में राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के तहत बनाया गया है। इसका सम्बन्ध भारत के तीनो सेनाओं है। जैसे- थल सेना , वायु सेना, तथा जल सेना
एनसीसी का इतिहास-
1942 में अंग्रेजो द्वारा विश्वविद्याल अधिकारी प्रशिक्षण कोर का स्थापना किया गया।जो द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रोजो द्वारा बनाये गये मानक पर सही खरा नही उतारा। जब देश आजाद हुआ तो 1948 में भारत सरकार द्वारा पंडित एचएन कुंजु की अध्यक्षता में एक समिति ने एक कैडेट संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में स्थापित करने की सिफारिश की। 15 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर आस्तित्व में आया।
एनसीसी का झंडा-
एनसीसी के झंडे को 1954 में डिजाइन किया गया था। इसमे तीन रंगो का प्रयोग वर्टिकल रुप में प्रयोग किया गया है। इसके बीच पत्तीयो का वृत्त बना है जिसके बीच में NCC लिखा रहता है। झंडे के ठीक नीचे इसकी टैगलाइ एकता और अनुशासन लिखा है।
एनसीसी दिवस-
हर साल नवम्बर महीने के चौथा रविवार को एनसीसी देवस के रुप में मनाया जाता है।
डिजिटल वोटर आइडी के बारे मे जाने
एनसीसी स्लोगन-
एनसीसी की टैगलाइन के लिए 11 अगस्त 1978 से चर्चा शुरू की गई थी। एनसीसी को विभिन्न टैगलाइन जैसे “कर्तव्य, एकता और अनुशासन”, “कर्तव्य और एकता”, “एकता और अनुशासन”, जैसे टैगलाइन में से एक टैगलाइन का चुनाव करना था।
बाद में काफी चर्चा के बाद “एकता और अनुशासन” का चुनाव किया गया।
एनसीसी द्वारा दिए जाने वाले प्रमाण पत्र-
एनसीसी द्वारा जो प्रमाण पत्र दिये जाते है उन प्रमाण पत्र की सहायता से विभिन्न प्रकार की नौकरी में कुछ छूट प्राप्त करते है, आइये दखते है किन प्रमाण पत्रो पर कितना छूट है
एनसीसी द्वारा तीन प्रकार के प्रमाण प्रत्र दिये जाते है- A,B, C
NCC- C Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 5% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।
NCC- B Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 3% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।
NCC- A Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 2% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।
एनसीसी की भारत के लगभग हर जिले में एक शाखा है ताकी जिले के विद्यालय के बच्चे उसमें जाकर ट्रेनिंग ले सके।
एनसीसी के द्वारा जो भी बच्चा ट्रेनिंग लेता उसे कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है ताकी जो बच्चा ट्रेनिंग ले वह सेना के लिए मजबूत स्तम्भ की तरह खड़ा हो सके
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने शुक्रवार को नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। वे राष्ट्रीय कैडेट कोर के 33 वें डीजी बनाए गए हैं।