लव जिहाद –
लव जिहाद दो शब्दो से मिलकर बना है अंग्रेजी का शब्द लव -जिसका मतलब होता है प्यार,मोहब्त, इश्क जिहाद का मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना।
इस तरह इस शब्द का मतलब निकलता है
जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को प्यार में फंसा कर उस लड़की का धर्म परिवर्तित करा देता है तो इसे हम लव जिहाद कहते है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पर अध्यादेश लाया गया है और यह जो देश का पहला राज्य है जो इसे राज्यपाल से पास करा लिया गया है। इसे कानूनी जामा पहनाने में उत्तर प्रदेश सरकार को कोई दिक्कत नही होगी क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण बहुमत में है।
आइये जानते है कि लव जिहाद में यदि दोषी पाने पर सजा-
धर्म छिपा कर किसी से शादी करते है तो 10 साल की सजा होगी। ज़बरदस्ती प्रलोभन से किया गया धर्म परिवर्तन संज्ञेय और गैर जमानती अपराध होगा. इस कानून को तोड़ने पर कम से कम 15 हज़ार रुपये जुर्माना और एक से पांच साल तक की सज़ा होगी.यही काम नाबालिग या अनुसूचित जाति या जनजाति की लड़की के साथ करने में कम से कम 25 हज़ार रुपये जुर्माना और 3 से दस साल तक की सज़ा होगी. गैरकानूनी सामूहिक धर्म परिवर्तन में कम से कम 50 हज़ार रुपये जुर्माना और 3 से 10 साल तक की सजा होगी. धर्म परिवर्तन के लिए तयशुदा फॉर्म भरकर दो महीने पहले जिलाधिकारी को देना होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया फैसले अन्य राज्यो की सरकार द्वारा स्वागत किया गया है जैसे मध्य प्रदेश सरकार , हरियाणा, कर्नाटक तथा और भी कई राज्य इसी तरह के फैसले करने जा रही है।