This image represent ot asean

List of Members of asean Summit in hindi

आशियान सीमित ASEAN Summit-

दिवस-

Asean Summit  स्थापना 8 अगस्त 1967 में थाईलैंड, इंडोनेशिया , मलेशिया,फिलीपींस,सिंगापुर के द्वारा आसियान के घोषणा पत्र पर साइन करके किया गया था। इसलिए इसकी स्थापना दिवस 8 अगस्त को मनाया जाता है

आसियान के आदर्श वाक्य क्या है-

आसियान का आदर्श वाक्य है वन विजन, वन आइडेटिटी, वन कम्युनिटी

आसियान क्या है What is Asean Summit –

इसका फुल फार्म Association of South east Asian  nations (दक्षिण पूर्व एशियाई देशो का संगठन) है। जो एशिया-प्रशांत के उपनिवेशी राष्ट्रों के बढ़ते तनाव के बीच राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिये स्थापित किया गया था।

आसियान के सदस्य देश Member of Asean Summit-

 This image represent to asean

इस समय इसके सदस्य देश ब्रुनई , कंबोडिया, इंडोनेशिया,लाओस,मलेशिया,म्यामार, फिलीपींस,सिंगापुर,थाईलैंड और वियतनाम

ब्रुनेई 1984 में और वियतनाम को 1995 में शामिल किया गया था। फिर 1997 में लाओंस और म्यामार को इसका हिस्सा बनाया गया।

1999 में कंबोडिया को इसका सदस्य बनाया गया था।

यह दस देशो का समूह है। जो दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे प्रभावशाली समूहों में माना जाता है।

इसके सदस्य देशो को अंग्रेजी के वर्णानुक्रम के आधार पर इसकी अध्यक्षता वार्षिक रुप से प्रदान की जाती है।

आसियान समुदाय के तीन प्रमुख भाग है-

आसियान आर्थिक समुदाय

आसियान सामाजिक सांस्कृति समुदाय

आसियान राजनीतिक समुदाय

आसियान + 3 देश का मतलब क्या है –

आपसी मुद्दो से निपटने के बाद ऊर्जा सुरक्षा, प्राकृतिक गैस, तेल बाजार का अध्ययन तेल संग्रहण एवं नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए तीन और देश को सामिल किया गया है ये देश है

  • जापान,
  • चीन,
  • दक्षिण कोरिया

आसियान +6 देश का मतलब क्या है –

पूर्वी एशियाई देशो में आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए 6 और देशो को सामिल किया गया है ये देश है

  • भारत
  • न्युजीलैंड
  • चीन,
  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिय
  • दक्षिण कोरिया

भारत और आसियान-

भारत अपनी भौगोलिक स्थित के कारण इसका सदस्य नही बन सकता है। क्योकि भारत दक्षिण एशिया का देश है जबकि यह संगठन दक्षिण पूर्व एशियाई देशो का समूह है।

सभी राजनेताओ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि साल 2022 को भारत आसियान मैत्री वर्ष के रुप में घोषित किया गया है।

आसियन- भारत शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है

भारत और आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौता है

भारत और आसियान निम्म विषयो पर सहयोग करते है

  • कृषि
  • विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी
  • अंतरिक्ष
  • पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
  • क्षमता निर्माण
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
  • मानव संसाधन

asean Summit के महासचिव- ब्रूनई के लिम जॉक होई

आसियान का मुख्यालय- जकार्ता इंडोनेशिया

आसियान के सदस्य देश , राजधानी और मुद्रा-

देश राजधानी मुद्रा जुड़े
थाईलैंड बैकांक थाई बात 8 अगस्त 1967
सिंगापुर सिंगापुर सिंगापुर डालर 8 अगस्त 1967
फिलीपींस मनीला फिलीपींस पेसो 8 अगस्त 1967
इंडोनेशिया जकार्ता इंडोनेशिया रुपया 8 अगस्त 1967
मलेशिया कुआलालम्पुर रिग्गिट 8 अगस्त 1967
ब्रुनेई बंदर सेरी बेगावान ब्रुनेई डालर 7 जनवरी 1984
वियतनाम हनोई वियतनामी दोंग 28 जुलाई 1995
लाओस वियनतियाने लाओ कीप 23 जुलाई 1997
म्यामांर नाएप्यीडा क्यात 23 जुलाई 1997
कंबोडिया नामपेन्ह राइल 30 अप्रैल 1999

आसियान के बहुविकल्पीय प्रश्न व उत्तर  Objective Question and Answer of Asean Summit –

1-ASEAN का फुल फार्म होता है ?

a-Arab of Southeast Asian Nations

b-Association of South Asian nations

c-Association of Southeast Asian nations

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- Association of Southeast Asian nations

2-आसियान की स्थापना कब किया गया था ?

a-1950

b-1980

c-1967

d-2015

View Answer
Right Answer- 1967

3- Asean Summit  का मुख्यालय कहां पर है ?

a-बैकांक

b-जकार्ता

c-नेपीडॉ

d-फ्नोप पेन्ह

View Answer
Right Answer- जकार्ता

4- आसियान में सदस्य देशो की संख्या कितन है

a-6

b-15

c-10

d-8

View Answer
Right Answer- आसियान में सदस्य देशो की संख्या 10 है।

5- आसियान के संस्थापक सदस्य कौन कौन से देश है ?

a-इंडोनेशिया

b-मलेशिया,

c-फिलिपींस

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी

5-आसियान का दसवां सदस्य कौन सा है ?

a-इंडोनेशिया

b-थाईलैंड

c-वियतनाम

d-कंबोडिया

View Answer
Right Answer- कंबोडिया

6-आसियाना की पहली बैठक कब हुआ था ?

a-1950

b-1980

c-1976

d-2000

View Answer
Right Answer- आसियान की पहली बैठक 1976 में हुआ था

7- आसियाना का आदर्श वाक्य क्या है

a-शांति सुरक्षा तथा स्थिरता बनाये रखना

b-एक दृष्टि एक पहचान एक समुदाय

c-साउथ एशिया के देश के लोगो का जीवन बेहतर बनाना

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- एक दृष्टि एक पहचान एक समुदाय

8- आसियान समुदाय के प्रमुख रुप से कितने भाग है ?

a-6

b-2

c-8

d-3

View Answer
Right Answer- आसियान समुदाय के प्रमुख रुप से तीन भाग है

9-पहला आसियान सम्मेलन जो 1976 में हुआ था किस देश में हुआ था ?

a-सीस्फोन कंबोडिया

b-फूकेट थाईलैंड

c-सिंगापुर

d-बाली इंडोनेशिया

View Answer
Right Answer- बाली इंडोनेशिया

10- 2021 का आसियान सम्मेलन किस देश में हुआ है ?

a-कंबोडिया

b-इंडोनेशिया

c-ब्रुनेई

d-लाओस

View Answer
Right Answer-

11- आसियान का वह कौन सा देश है जिसके विश्व सबसे अधिक लगभग 13000 द्वीप है

a-कंबोडिया

b-इंडोनेशिया

c-वियतनाम

d-थाईलैंड

View Answer
Right Answer- इंडोनेशिया

12-आसियान का मुख्यालय इंडोनेशिया के किस द्वीप पर है ?

a-जावा

b-मदुरा

c-सिलेबीज

d-सुमात्रा

View Answer
Right Answer- जावा

13- आसियान दिवस कब मनाया जाता है ?

a-8 अगस्त

b-1 जनवरी

c-7 जनवरी

d-19  सितम्बर

View Answer
Right Answer- 8 अगस्त

14- आसियान +3 में कौन सा देश नही शामिल है ?

a-भारत

b-जापान

c-चीन

d-साउथ क्रोरिया

View Answer
Right Answer- भारत

15- आसियान +6 में कौन सा देश नही शामिल है ?

a-भारत

b-पाकिस्तान

c-चीन

d-आस्ट्रेलिया

View Answer
Right Answer- पाकिस्तान

16- आसियान द्वारा ARF की स्थापना कब किया गया था ?

a-1980

b-2000

c-1994

d-2015

View Answer
Right Answer- 1994 में इसकी स्थापना किया गया था

17- ARF का फुल फार्म होता है ?

a-एशियन रिजनल फोरम

b-एशिया रिजनल फोरम

c-एशियन रिजनल फार्म

d-एशियन रिन्यू फोरम

View Answer
Right Answer- एशिया रिजनल फोरम/su_spoiler]

18-ARF सदस्य देशो की संख्या कितनी है ?

a-30

b-50

c-23

d-15

View Answer
Right Answer- 23 सदस्य

19- 2022 का आसियान शिखर सम्मेलन कहां पर हो रहा है ?

a-ब्रुनेई

b-लाओस

c-फिलींपींस

d-कंबोडिया

View Answer
Right Answer- कंबोडिया

20-2021 का आसियान शिखऱ सम्मेलन किस देश में हुआ था ?

a-ब्रुनेई

b-लाओस

c-फिलीपींस

d-इंडोनेशिया

View Answer
Right Answer- ब्रुनेई

21- आसियान ने भारत को कब सलाहकार देश का दर्जा  दिया था ?

a-23 जुलाई 1950

b-25 अगस्त 1965

c-23 जुलाई 1967

d-23 जुलाई 1996

View Answer
Right Answer- 23 जुलाई 1996

आसीयान का यह भाग आपको कैसा लगा कमेन्ट बाक्स में जरुर बताये

आसीयान के बारे में आप क्या जानते है यह जरुर बताये । हमे उम्मीद है कि आसीयान का यह भाग आप सभी को अच्छा लगा होगा।

आइये जानते है SCO के बारे में जिसको हम शंघाई सहयोग संगठन के नाम से जानते है 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.