कैंसर Cancer
Cancer जिसका नाम सुन कर ही लोग परेशान हो जाते है जिनको हो जाता है उनको जीने की लालसा ही खत्म हो जाती है। लेकिन यदि कैंसर के बारे में शुरु में ही पता चल जाये तो कैंसर को विभिन्न इलाज के द्वारा उसे समाप्त किया जा सकता है। एक रिसर्च के द्वारा बताया जाता है भारत में हर दस व्यक्ति में से एक को कैंसर जैसी बिमारी है। बताया जाता है कि कैंसर की लगभग 200 प्रकार है सबके अलग अलग नाम है ब्लड के ब्लड कैंसर ,गले का कैंसर, ब्रेंस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर,लिवर कैंसर,पेट का कैंसर,ट्यूमर।
कैंसर क्या होता है-
जब शरीर की कोशिकाएं असामान्य रुप से बढ़ने लगती है तो कैंसर रोग को जन्म देती है।
आप कैंसर के बारे में कितना जानते है आइये चेक करते है Let’s check how much you know about cancer-
MCQ of Cancer part -1
1-कार्सिनोमा नामक कैंसर सबसे पहले किस अंग को प्रभावित करता है ?
a-मस्तिष्क
b-चेष्ट
c-त्वचा
d-हड्डी को
2-शरीर में वह कौन सी बिमारी होती है जिसमे कोशिकाएं असामान्य रुप से बढ़ने लगती है ?
a-मिर्गी
b-टीवी
c-कैंसर
d-डेंगू
3-विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है ?
a-4 फऱवरी
b-16 दिसम्बर
c-9 अक्टूबर
d-25 सितम्बर
4- पहला कैंसर दिवस किस सन में मनाया गया था ?
a-2000
b-1988
c-1933
d-1950
5 -पहला कैंसर दिवस किस देश में मनाया गया था ?
a-वाशिंगटन अमेरिका
b-मास्को रुप
c-पेरिस फ्रांस
d-जेनेवा स्विजरलैंड
6-कैंसर शब्द की उत्पत्ति का श्रेय किस वैज्ञानिक को जाता है ?
a-हिप्पोक्रेट्स
b-सर आइजेक न्यूटन
c-आर्मेडियो अवोगाद्रो
d-चरक
7-कैंसर की खोज कब हुआ था ?
a-460 ईसा पूर्व
b-750 ईं वी.
c-1000 ई. वी
d-1450 ईं.वी
8-कौन सा कैंसर पुरुष को नही होता है ?
a-सर्वाइकल कैंसर
b-लिवर कैंसर
c-ब्लड कैंसर
d-ब्रेस्ट कैंसर
9-कैंसर में शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है ?
a-कोशिका असामान्य रुप से बढ़ने लगती है
b-पैर
c-हाथ
d-चेष्ट
10- पूरी दुनिया में कैंसर लगभग…….. कितने प्रकार का होता है
a-500
b-200
c-50
d-1000
11- कैंसर शेल की गुच्छा को क्या कहा जाता है ?
a-डायाफ्राम कैंसर
b-गैस्ट्रिक कैंसर
c-पेट का कैंसर
d-ट्यूमर
12-खून के जरिये बाकी हिस्सो में फैलने वाले कैंसर को क्या कहा जाता है ?
a-ल्यूकेमिया
b-बोन कैंसर
c-लंग कैंसर
d-मेटास्टैसिस
13-जब शरीर में कैंसर की कोई गांठ बन जाती और उस गांठ के द्वारा शरीर के दूसरे हिस्से में कैंसर फैलता तो इसको क्या कहा जाता है ?
a-ल्यूकेमिय
b-मेटास्टैसिस
c-ओस्टियोसार्कोमा
d-इनमे से कोई नही
14-शरीर के जिस हिस्से में सबसे पहले गांठ पाया जाता है उसे कहते है ?
a-प्राइमरीट्यूमर
b-सेकेण्डरी ट्यूमर
c-मुख्य ट्यूमर
d-इनमे से कोई नही
अक्टूबर माह के महत्वपूर्ण दिवस
15- ध्रुमपान करने से कौन सा कैंसर होता है ?
a-ब्लड कैंसर
b-ब्रेन कैंसर
c-स्तन कैंसर
d-फेफड़ो का कैंसर
16-ओजोन क्षरण के कारण कौन सा कैंसर होता है ?
a-ब्लड कैंसर
b-ब्रेन कैंसर
d-इनमे से कोई नही
17-कैंसर के इलाज मे कौन सी विधि अपनाते है ?
a-कीमोथैरपी
b-सर्जरी
c-टारगेट थैरेपी
d-सभी
18- निम्न मे से कौन सी विधि है जो Cancer के इलाज में शामिल नही है ?
a-सर्जरी
b-रेडिएशन थेरेपी
c-स्टे सेल ट्रांसप्लांट
d-सीटी स्कैन
19- निम्न मे से कौन सी विधि है जिसके द्वारा कैंसर का पता किया जाता है ?
a-सीटी स्कैन
b-MRI
c-बायोप्सी
d-उपरोक्त सभी
20- उस कैंसर का नाम बताये जो त्वचा से शुरु होता और अन्य अंगो को भी प्रभावित करता है ?
a-कार्सिनोमा
b-लिवर कैंसर
c-ल्यूकेमिया
d-इनमे से कोई नही