सूर्यग्रहणः- जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिंब कुछ समय के लिए ढक जाता है तो इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है
चंद्र ग्रहणः-जब सूर्य और चंद्रमा के बाच में पृथ्वी आ जाती है और पृथ्वी की छाया से होकर चंद्रमा को गुजरना हो तो इस स्थित तो चंद्रग्रहण कहते है
पूर्ण ग्रहणः-जब पृथ्वी पर प्रकार पूरी तरह नही पहुचता है तो पूर्ण ग्रहण होता है
आंशिक ग्रहणः-जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रणा आ जाता है तो चंद्रणा की वजह से सूर्य का कुछ भाग चंद्रमा से ढंक जाता अथवा कह सकते है सूर्य का कुछ भाग चंद्रमा से छुट जाता है जो भाग ढका होता उसकी वजह से जो छाया उत्पन्न होती है उसे हम आंशिक ग्रहण कहते है