सेफद दाग को रोकने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान ) लम्बे अध्ययन के बाद एक दवा ल्यूकोस्किन नामक दवा तैयार किया है
दुर्लभ बूटी विषनाग से सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) को खत्म करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर मिलने वाली विषनाग और अन्य बूटियों के मिश्रण से तैयार डीआरडीओ की ल्यूकोस्किन के अब सफल परिणाम सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार देश में करीब 4 से 5 फीसदी लोगों में सफेद दाग की परेशानी देखने को मिलती है
और विश्व में लगभग 1 फिसदी लोग इस बिमारी से परेशान रहते है डीआऱडीओ ने विषनाग औषधि जो सूरज के किरणो की मदद से सफेद दाग को बढ़ने से रोकने में प्रभावी है तथा साथ ही यह दवा उसे पूरी तरह से खत्म भी करती है
सफेद दाग को बढ़ने से रोकने में कौंच, तुलसी , एलोवेरा,बाकुची , मंडुकपर्णी भी है