1-सेफद दाग को रोकने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान ) ने लम्बे अध्ययन के बाद एक दवा ल्यूकोस्किन नामक दवा तैयार किया है
2-कोरोना से सम्बन्धित पंतजलि की दवा और वीज्ञापन पर आयुष मंत्रालय ने रोक लगाई
3- हाल ही में नीति आयोग द्वारा 24 जून से अंतरराष्ट्रीय परिवहन मंच के सहयोग से भारत में डी-कार्बनाइजिंग परिवहन परियोजना की शुरुआत किया जायेगा।
आई टी एफ के महासचिव योंग ताई किम और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत इस परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। |
4-भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में स्थिति उच्चायोग से 50% कर्मचारियो की संख्या में में कमी करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान की राजधानी———–इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री———–इमरान खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति————आरिफ अल्वी पाकिस्तान की मुद्रा————–रुपया |
5-पशुपालको की आमदनी बढ़ाने के लिए तथा खासतौर पर डेयरियो को प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री ने पशुपालन अवसंरचना विकास निधि को गठन करने की अनुमति दी
6-जर्मन बुक ट्रेड 2020 का शांति पुरस्कार अमर्त्य सेन को मिला है
यह पुरस्कार वर्ष 1950 में शुरू किया गया था
इस पुरस्कार के साथ 25,000 यूरो दिया जाता है |
7-भारत की पूर्व निशानेबाज पुर्णिमा जनाने का कैंसर के कारण 42 वर्ष आयु में निधन हो गया ।
8-कर्नाटक बैंक द्वारा केबीएल माइक्रो मित्र लांच किया गया है।
इसके तहत सूक्ष्म विनिर्माण और सेवा उद्यमों को कार्यशील पूंजी या निवेश के उद्देश्य से 10 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है। |
9- मलयालम लेखक- निर्देशक के आर सचिदानंदन जिन्हे सची के नाम से भी जाना जाता था उनका निधन हो गया है
10-राजस्थान सरकार द्वारा गरीबो के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू किया गया है ।
राजस्थान की राजधानी————–जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री————–अशोक गहलौत राजस्थान के राज्यपाल————–कलराज मिश्र राजस्थान के राष्ट्राय उद्यान———-ऱणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान,सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान |