1-भारत तथा चीन के बीच विवाद से भारत अपने उत्तरी क्षेत्र में नौसेना के मिग-29K को तैनात करेगा।
इससे पहले भारत ने पी-82 पहले ही तैनात कर दिया है
मिग-29K एक फाइटर जेट है |
2-आईसीसी ने कोरोना की वजह से आधिकारिक रुप से आस्ट्रेलिया में होने वाली T20 विश्व कप 2020 को स्थगित कर दिया है
वर्ड कप के लिए जो टिकट बिक गये है वह टिकट अगले साल तक मान्य होगें।
यदि वर्ड कप नही होता है तो पैसा वापस कर दिया जायेगा। |
3-ओडिशा के बालासोर में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला है
इस कछुए का रंग पीला है इस तरह के बहुत कम कछुए मिलते है इससे पहले सिन्धु नदी में इस तरह का कछुआ प्राप्त हुआ था। |
4-मध्य प्रदेश के राज्यपाल जो काफी दिनो से बिमार चल रहे थे उनका निधन हो गया ।
5-केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेस पोखरियाल मनोदर्पन प्रोग्राम की शुरुआत किया है
यह अभियान आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत है
छात्रो को उनके मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनोसामाजिक सहायता प्रदान करता है। |
6-केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर द्वारा मिजोरम में जोरम मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है
5000 किसानो को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा ।
25000 किसान इसे लाभावन्ति करेगा। यह मेगा फूड पार्क 3000 मीट्रिक टन क्षमता के सूखे गोदाम और 1000 मीट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज से सुसज्जित है। |
7-दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास गृह राशन योजना को मंजूरी प्रदान की
इस योजना के तहत लाभार्थियो को घर तक राशन पहुचाने मे मदद मिलेगी
इस योजना के तहत गेहूं आटा चावल और चीनी से भरे बैंगो में हाइजीनिक रुप में प्रदान किया जायेगा। |
8-भारत का पहला सार्वजनिक इलेक्ट्रानिक वाहन चार्जिग प्लाजा का उद्घाटन किया है
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सहयोग से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) द्वारा स्थापित किया गया है।
RAISE को स्वास्थ्य और कुशल भवनो के लिए विकसित किया गया है और यह पूरे देश में कार्योक्षो में खराब वायु गुणवत्ता के मुद्दो को दूर करने में मदद मिलेगी । |
9- कोरोना वायरस के वजह से फुटबाल सत्र बाधित होने के कारण इस साल का प्रतिष्ठत पुरस्कार बेलोन डिओर पुरस्कार नही दियें जायेगें।
यह पुरस्कार फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बेलोन डिओर द्वारा हर साल दिया जाता है
यह पुरस्कार की शुरुआत 1956 में शुरू किया गया था । पहली बार यह पुरस्कार स्टेनली मैथ्युज को दिया गया था। लियोनल मेस्सी यह पुरस्कार रिकार्ड 6 बार प्राप्त किया है। |
10- स्विजरलैण्ड मे चल रहे बेल इंटरनशनल 960 के भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ने जीत लिया है
पेंटाला हरिकृष्णा भारत के पहले खिलाड़ी है ।
दूसरे स्थान पर जर्मनी के विन्सेंट केयमर रहे |