1-केंन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में दुनिया की पहली ऑनलाइन बी.एस. सी. डिग्री पाठयक्रम की वर्चुअल शुरुआत की है।
यह पाठयक्रम भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान मद्रास द्वारा संचालित किया जा रहा है |
2-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज भारतीय समुद्री इलाके और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में बिजली परियोजनाओं और अनुसंधान, सर्वेक्षण, अन्वेषण और उपयोग के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के मकसद से नया वेब पोर्टल शुरू किया है।
3- भारत की आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंन्स से युक्त माइ गॉव कोरोना हेल्प ने लंदन में दो पुरस्कार जीता है
इनमें से एक पुरस्कार कॉग एक्स 2020 सर्वोत्तम नव सृजन श्रेणी के अंतर्गत मिला है
दूसरा पुरस्कार ओवर ऑल विजेता श्रेणी के अंतर्गत पीपुल्स च्वाइस कोविड-19 के लिए दिया गया है |
4- रुस की राजधानी में आयोजित विक्ट्री डे परेड में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की टुकड़ी शामिल हुयी।
इस विक्ट्री डे में भारत की तरफ से मुख्य अतिथी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे।
यह आयोजन द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं जयंती थी। इस आयोजन में भारत के अलावा 17 अन्य देश तथा रुस भी शामिल थे इस परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रैंको के 75 सैन्यकर्मीं शामिल थे। |
5- भारत तथा बंग्लादेश एलपीजी व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत भागीदारी से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षत किए है।
पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान है
इस समझौते में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली-आईओसी मिडिल ईस्ट-एफ जैड ई दुबई तथा बांग्लादेश की बेमेस्को एलपीजी तथा यू ए ई रास-अल-खैमाह की आरआर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी के बीच समझौता हुआ।
|
6-कोरोना के कारण रग्बीं सेवेंस विश्व सीरीज के बाकी बचे मुकाबले को रद्द कर दिया गया है । अंकतालिका के आधार पर न्युजीलैण्ड की पुरुष तथा महिला टीम को विजेता घोषित किया गया है।
7- सुरक्षित दादा-दादी, नाना -नानी अभियान नीति आयोग तथा पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है।
8-2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से झेलम नदी पर कोहाला में 1,124-मेगावॉट जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए एक चीनी कंपनी और पाकिस्तान और चीन की सरकारों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
9- हाल ही में मलावी में विपक्ष के नेता लाजर चकवेरा ने राष्ट्रपित का चुनवा जीत लिया है
मलावी की राजधानी————लिलोग्वें
मलावी की मुद्रा —————-मलावियन क्वाचा |
10- अन्तरराष्ट्रीय संसद दिवस 30 जून को मनाया जाता है ।