1-विश्व स्पाइन दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है
विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है।
विश्व खाद्य दिवस का इस बार थीम—–Grow nourish sustain |
2- राजस्थान सरकार द्वारा मन संवाद हेल्पलाइन शुरु किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसके लिए टोलफ्री नम्बर की शुरुआत किया है।
देश का प्रथम सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री नम्बर 18001800018
|
3-ओडिशा के बालासोर से पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
इसकी मारक क्षमता 250 किमी तक है।
यह मिसाइल डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल पहले से ही स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड का हिस्सा है। यह भारत की पहली सतह से सतह पर मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल है। |
4- प्रधानमंत्री द्वारा 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया है यह सिक्का राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जारी किया गया है ।
5- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा तर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्दीमुहमेदोव से बातचीत की
President Ram Nath Kovind, received a telephone call today from Turkmenistan President Gurbanguly Berdimuhamedov. The leaders acknowledged warm & cordial relations between the two countries underpinned by historical and civilizational links: President’s Secretariat
— ANI (@ANI) October 15, 2020
6- नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली द्वारा रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल को पद से हटा दिया गया है।
भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल |
7-अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ई-कामर्स कम्पनी को भारत सरकार द्वारा नोटिस भेजा गया।
ये सभी कम्पनी जो भा सामान ऑनलाइन बेच रहे है उन सामानो पर कंट्री ऑफ ओरिजन (मतलब वह सामान किस देश में बना है ) और अन्य सुचनाए क्यो नही मुहैया कर रहे है।
|
8- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि संगठन-एफएओ के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आठ फसलों की 17 विकसित किस्म को राष्ट्र को समर्पित किया ।
9- हाल ही सरकार द्वारा एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर जो प्रतिबंध लगाया गया था उसको हटा दिया गया है।
10- अर्जेटीना के पूर्व डिफेंडर पाब्लो जबालेटा ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा किया।
अर्जेटीना की राजधानी———-व्युनेस एयरेनेस
अर्जेटीना के राष्ट्रपति ————अलबर्ट फर्नाडीज अर्जेटीना की मुद्रा————— पीसो |