भारत द्वारा चीन के भारत तथा चीन के बार्डर पर चीन को जबाव देने के लिए निर्भया मिसाइल को तैनात किया गया
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जारी तनाव के बीच भारत द्वारा निर्भय मिसाइल को तैनात किया गया। इस मिसाइल द्वारा तीब्बत में चीन के ठिकानो पर मार करने में सक्षम है
निर्भय मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है
यह मिसाइल अपने निशाने पर अचुक मार करने में सक्षम है।
यह मिसाइल दो चरण वाली मिसाइल है पहली बार में लबंवत तथा दूसरे चरण में क्षैतिज मार करने में सक्षम है क्षैतिज उड़ान भरने के लिए 900 पर मोड़ लेती है।
यह मिसाइल 6 मीटर लम्बी तथा .52 मीटर चौड़ी है ।
यह मिसाइल 0.6 से लेकर 0.7 मैक की गति से उड़ सकती है ।
इसका वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है