हाल ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा नीतू डेविड जो पूर्व स्पीनर थी राष्ट्रीय चयन पैनल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा किया है पैनल में अन्य सदस्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिठु मुखर्जी, रेणु मार्गेट, आरती वैद्य और वी. कल्पना हैं.स्पीनर नीतू डेविड अपने कैरियर के दौरान 10 टेस्ट मैच में 41 विकेट लिये थे।एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकार्ड (53 रन देकर 8 विकेट ) है। जो इंग्लैड के खिलाफ है।वह महिला वनडे इंटरनेशनल में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली महिला खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 97 मैचों में 141 विकेट निकाले हैं. वह भारत की ओर से सबसे पहले 100 विकेट हासिल करने खिलाड़ी भी हैं.’ गौरतलब है कि महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का विर्ल्ड रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी (225 विकेट) के नाम है.