भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे ऊचा पुल बना रही
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे ऊचे रेलवे पुल पर काम कर रही है जिसकी ऊचाई 34 मंजिला इमारत के लगभग बराबर है या कह सकते है कि इसकी ऊचाई कुतुबमीनार से दुगनी की होगी । भारतीय रेलवे के इस पुल की ऊचाई 141 मीटर होगी।
इस पुल की लम्बाई 703 मीटर है यह पुल इंफाल से 65 किमी दूर नोनी जिले के मरांगचिंग गांव में बन रहा है।
यह पुल युरोप में बने मोन्टेनग्रो के 139 मीटर ऊचे पुल का रिकार्ड तोड़ेगा।
इस पर 280 करोड़ की लागत आ सकती है। यह पुल 2022 में बनकर तैयार होगा।