ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल Former CEO of Twitter Parag agrawal –
Parag Agrawal जो ट्विटर के सीईओ थे Elon Musk द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद इनको सीईओ का पद छोड़ना पड़ा। पराग अग्रवाल ट्विटर का सीईओ बनने से पहले यह ट्विटर के सीटीओ थे लेकिन नवम्बर में जैक डोर्सी के इस्तीफे बाद इनको कंपनी का सीईओ बना दिया गया। इसके कुछ महीने बाद एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डालर की पेशकश की थी। बाद में इन्होने इसको खरीदने से मना कर दिया था। मस्क द्वारा 14 अप्रैल को यह आरोप लगाया गया कि ट्विटर के मैनेजमेंट पर कोई भरोसा नही। उनका आरोप था कि कंपनी फर्जी अकाउन्ट के बारे में सही जानकारी नही दे रही है। जिसकी वजह से वह इस डील से पीछे हट गये। इनके अनुसार पराग अग्रवाल और जितने भी सीनियर एग्जीक्यूटिव्स सभी लोग गुमराह कर रहे है।
जिसकी वजह से इन्होने डील को कैंसिल करने का एलान किया। तब से पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच कुछ न कुछ नोकझोंक होती रहती थी। ट्विटर को खरीदने की डेडलाइन एलन मस्क के पास 27 अक्टूबर 2022 तक था। अंततः एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर को खरीद लिया। ट्विटर को खरीदने के तुरन्त बाद ही एलन मस्क में पहला एक्शन भारतवंशी पराग अग्रवाल समेत कंपनी की लीगल हेड विजया गडे औऱ वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को हटा दिया गया है। आइये ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल के बारे में जानते है की वह किस प्रकार ट्विटर के सीईओ बने।
पराग अग्रवाल के बारे About the Parag agrawal–
नाम- पराग अग्रवाल
जन्म 21 मई 1984
जन्म स्थान- अजमेर (राजस्थान)
पालन पोषण शहर- मुंम्बई
राष्ट्रीयता- अमेरिकन
गृहनगर – खारघर मुंबई
धर्म – हिन्दू
पिता-राम गोपाल अग्रवाल(भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग)
माता-अज्ञात
पत्नी-विनीता अग्रवाल
पुत्र अंश अग्रवाल
शिक्षा- प्रारंभिक शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल से पूरी की
2001 में तुर्की में आयोजित इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
2005 में आईआईटी मुंबई से कम्प्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल किया है।
डॉक्टरेट की डिग्री इन्होने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल किया है।
कैरियर-
2011 में ट्विटर से जुड़ने से पहले ये माइक्रोसाफ्ट और याहु के साथ भी काम किया था।
शुरु में इन्होने ट्विटर पर विज्ञापन से जुड़े उत्पादो पर काम किया।
फिर इन्होने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना शुरु किया।
2017 में इन्होने सीटीओ का पद सम्भाला।
नवम्बर 2021 में ट्विटर के संस्थापक औऱ सीईओ जैक डोर्सी द्वारा पद छोड़ने के बाद सीईओ का पद सम्भाला।
बतौर सीईओ इनकी सालाना इनकम 1 मिलियन डॉलर था।
ट्विटर से टर्मिनेट होने पर इनको क्या मिलेगा-
रिसर्च फर्म Equilar द्वारा यह बताया गया था कि यदि अग्रवाल को टर्मिनेट किया जाता है तो इनको 4.2 करोड़ डालर (346 करोड़ रुपये) मिलेगें। यह आकलन उनकी सेलरी और अवार्ड के आधार पर था।