एयर इंडिया वन
भारत के वीवीआइपी के लिए एयर इंडिया वन विमान दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुच गया है।
यह विमान भारत के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के लिए दो बोइंग खरीदा गया है
इन दोनो विमान को बोइंग-777-300ER के नाम से जाना जाता है
इन दोनो विमानो का प्रयोग प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तथा उपराट्रपति के लिए किया जायेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति B747 विमान का प्रयोग करते थे।
प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआइपी लोगों द्वारा इस्तेमाल होने वाले इन विमानों को एयर इंडिया वन(Air India One) कहा जाता है।
इस विमान को वायुसेना के पायलट उड़ायेगें।
B747 विमान का प्रयोग वाणिज्यिक परिचालन के लिए किया जायेगा।
एयर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हैक किए गए या टैप किए बिना मध्य-हवा में ऑडियो और वीडियो संचार फंक्शन का लाभ उठा सकता है।
इन दोनों नए विमानों का मेंटेनेंस एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) द्वारा किया जाएगा।
यह विमान कई खुबियो से लैस है
इसमें मिसाइल एप्रोत वार्निंग सिस्टम लगा है , जिसमे लगे सेंसर की मदत से पायलट को मिसाइलो पर हमला करने में मदत मिलती है इसमें इलेक्ट्रानिक वॉरफेयर जैमर लगा है जिससे दुश्मन के जीपीएस और ड्रोन सिग्नल को ब्लॉक करने में मदत मिलती है कह सकते है कि यह विमान आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस है
कम्पनी ———–बोइंग
मुख्यालय ——–शिकागो संयुक्त राज अमेरिका सीईओ————दवे कलहोंन |
इस विमान का निर्माण अमेरिका की कंपनी द्वारा किया गया है