स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा सयम समय पर कुछ न कुछ नया शुरुआत हो रहता है अब इस कड़ी में एक नया स्कीम जुड़ गया है। जिसे हम स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज के नाम से जानते है। इस नये चैलेंज में सरकार द्वारा 4.30 करोड़ का इनाम रखा गया है इसके अन्तर्गत देश में स्टार्ट-अप, नवाचार और रिसर्च के मजबूत ईकोसिस्टम को और गति प्रदान करना है. इस कॉन्टेस्ट के तहत इनोवेटिव, स्टार्टअप और स्टूडेंट्स को इनवाइट किया गया है कि वे इन माइक्रोप्रोसेसरों का उपयोग करते हुए अलग-अलग टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट को डेवलप करें.
इसका रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से शुरु हो गया है ।
इसेक अंतर्गत सेमीफाइनल में पहुचने वाली 100 टीमों को 1 करोड़ रुपया दिया जायेगा।
फाइनल में पहुचने वाली 25 टीमों को 1 करोड़ दिया जायेगा।
और इसके अलावा फिनाले में आने वाली 10 टीमो को 2.30 करोड़ दिया जायेगा। तथा 12 महीने तक इन्क्यूबेसन सपोर्ट दिया जायेगा।