चेक के नये नियम
रिजर्व बैंक द्वारा चेक धोखाधड़ी रोकने के लिए नया नियम लाया जा रहा है इस नये नियम को पॉजटीव पेय सिस्टम के नाम से जानते है इसे साल 2021 के शुरु करने की योजना है ।
पॉजटीव पेय सिस्टम है क्या है आइये जानने की कोशिश करते है।
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए महत्वपूर्ण ब्योरे के बारे में दोबारा से पुष्टि करने की जरूरत होगी. इस सिस्टम में चेक जारी करने वाले को एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक मध्यम से चेक के बारे में कुछ न्यूनतम ब्योरा देना होगा.
इसके अलावा तारीख, लाभार्थी के नाम, प्राप्तकर्ता तथा राशि के बारे में जानकारी देना होगा।
भुगतान करने से पहले पुरी तरह से मिलान किया जायेगा। यदि कोई गलती पाई जायेगी तो भुगतान करने वाला बैंक तथा प्रस्तुत करने वाले बैंक को जानकारी दी जायेगी।
इस सुविधा का लाभ खाताधारक पर निर्भर करता है लेकिन यह 5 लाख से ऊपर की राशि पर अनिवार्य रहेगा। रिजर्व बैंक द्वारा कहा गया है कि यह सिस्टम एक जनवरी से लागु होगा।