बीजेपी के एक और कद्दावार नेता लाल जी टंडन नही रहे
लखनऊ के मैदान्ता हास्पिटल इन्होने अंतिम सांस ली
लालजी टंडन बीजेपी मे काफी लोकप्रिय नेता थे। इससे पहले लालजी टंडन बिहार के राज्यपाल थे इनका जन्म 12 अप्रैल 1935 में लखनऊ में हुआ था दो पार्षद थे तथा दो बार बिधानपरिषद के सदस्य़ भी रहे लगातार तीन बार बिधानसभा का चुनाव जीत चुके थे । लालजी टंडन ने अनकहा लखनऊ नाम की पुस्तक भी लिखी थी |