गुगल द्वारा न्युज कंटेंट पब्लिशर्स को 73.24 अरब रुपये दिया जायेगा
गुगल अगले 3 साल के लिए कंटेंट पार्टनरशिप के तहत दुनिया भर चुनिदा न्यूज पब्लिशर्श को एक बिलयबन डॉलर देने का एलान किया गया
गुगल द्वारा ये पैसे अपने एक प्रोग्राम के तहत दिया जायेगा जहां पर कम्पनी न्युज प्रोडक्ट पर कम्पनी कंटेंट को अपलोड करेगी।
सबसे पहले इसे जर्मनी शोकेस किया जायेगा। जर्मना न्युज पेपर के साथ कंपनी पार्टनरशिप किया है।
इसी साल गुगल द्वारा गुगल न्युज शोकेश का एलान किया था। जो गुगल न्युज का हिस्सा होगा।
गुगल का यह प्रोडेक्ट भारत सहीत कई देशो में शुरु होगा। अभी तक आस्ट्रेलिया, अर्जेटिना, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा और जर्मनी के 200 पब्लिशर्स ने गुगल के इस प्रोडेक्ट के साथ साइन अप किया है।
लेकिन भारत में इसकी शुरुआत कब होगी यह निश्चित नही है ।