नागालैण्ड के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीबीआई निदेशक ने आत्म हत्या की
नागालैण्ड के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीबीआई निदेशक रहे अश्वनी कुमार ने आत्महत्या कर ली है।
अश्वनी कुमार 70 वर्ष के थे।
राजधानी शिमला के ब्राकहॉस्ट स्थित निवास में उनका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को पता चलते ही शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। अश्वनी कुमार आइपीएस अधिकारी थे। 2006 से 2008 तक हिमालचल पुलिस के महानिदेशक भी रहे ।
2008 से 2010 तक ये सीबीआई के निदेशक भी रहे।
मार्च 2013 में इनको नागालैंड का राज्यपाल बना दिया गया।
बाद में इन्होने राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे दिया।