एचआईवी से ठीक होने वाले पहले व्यक्ति टिमोथी रे ब्राउन का निधन हो गया
एचआईवी से ठीक होने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति टिमोथी रे ब्राउन का कैंसर से निधन हो गया ये 54 वर्ष के थे। इनको द बर्लिन पेसेंन्ट के रुप में जाना जाता है
टिमोथी रे ब्राउन ल्यूकेमिया एवं एचआईवी के इलाज के दौरान 2007 में अस्थि मज्जा एवं स्टेमसेल प्रतिरोपित कराया था। टिमोथी एचआईवी, ल्यूकेमिया से ठीक हो गये थे। लेकिन ये दोबार कैंसर से पीड़ित हो गये । जिसकी वजह से इनका देहान्त हो गया ।