भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2020 की स्पॉन्सर ड्रीम 11 को 222 करोड़ में बेच दिया है ।यह IPL का 13वॉ संस्करण है।इससे पहले IPL की स्पॉन्सरशिप VIVO के पास थी। VIVO के द्वारा IPL की स्पॉन्सरशिप 440 करोड़ में खरीदा गया था। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल सयुक्त अरब अमीरात में किया जायेगा।
IPL चेयरमैन—–बृजेश पटेल |