माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter ने भारत में आपदा को मैनेज करने के लिए और तेजी से राहत के लिए सर्च प्रॉप्ट लॉन्च किया है
इस नय डेडिकेटेड सर्च प्रॉप्ट के जरिए युजर को एक ही जगह पर आपदा से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिल जायेगी।
यह सर्च प्रॉप्ट आपदा के समय में NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ) से कान्टेक्ट करने का जरिया बनेगा। साथ ही उनको लेटेस्ट जानकारी भी मिलती रहेगी।