1-कार निर्माता कंपनी मारुती सुजूकी ने नये ग्राहको को कार खरीदने के लिए सरल तथा लचीली वित्तपोषण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करुर वैश्य बैंक से समझौता किया है ।
2- 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया है।
3-हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा विभिन्न देशो के 12 कंपनियो के साथ 16,000 करोड़ रुपये के मोमेरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग पर हस्ताक्षर किये है। इसमें चीन की भी तीन कम्पनिया है जिनका कुल निवेश 5,000 करोड़ से अधिक का है।
4-मुम्बई सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन के बाद नौकरी के इच्छुक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुम्बई सरकार की कौशल विकास ने www.mahaswayam.gov.in वेबसाइट बनाया है ।इस वेबसाइट पर सभी रोजगार से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध रहेगी।
5-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरु किया गया है
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की गयी
निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY App के माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा। |
6- अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून को मनाया जाता है
7-यश बैक ने हेल्थ केयर फिनटेक अफोर्डप्लान के साथ मिलकर को-ब्रांडेड हेल्थ केयर कार्ड लांच किया है
नया कार्ड दिल्ली स्थित फिनटेक के ‘स्वस्थ प्रोग्राम’ का हिस्सा है, और इसलिए इसे ‘स्वस्थ कार्ड’ नाम दिया गया है।
इसके अलावा, ऋणदाता ने व्यापारी को भुगतान करने के लिए वॉलेट QR स्कैन को सक्षम करने के लिए अफोर्डप्लान स्वस्थ ऐप पर अपने वॉलेट को भी एकीकृत किया है। ग्राहक इस वॉलेट के जरिए RuPay प्रीपेड कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। |
8- अप्रैल 2020 के अन्त में भारत अमेरिकी सरकारी प्रतिभुतियो का 12वां सबसे बड़ा धारक बन गया ।
157.4 बिलियन डालर की संपति के साथ , भारत अमेरिकी सरकारी प्रतिभुतियो का 12वां सबसे बड़ा धारक बन गया है |
9- अंडर टेकर जो WWE रेसलर है सन्यास लेने की घोषणा किया है।
यह अमेरिका के रहने वाले है |
10- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 प्रतिजन परीक्षण करने की घोषणा किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा के द्वारा पूरे देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला राज्य बन गया है
देश का पहला राज्य है जो वर्चुअल अदालतो के जरिये सुनवायी करेगा। बाल श्रमिक योजना उत्तर प्रदेश में चालू किया गया है। |