Daily one liners current affairs

Daily one liners current affairs all government exam 20-05-2020

सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की  आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट   रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी  में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके

डेली वन लाइनर्स करेन्ट अफेयर्स

1-भारत का पहला बैंक कोटेक महेन्द्रा बैंक जो विडियो KYC का परमिशन दिया है

कोटेक महेन्द्रा CEO—- उदय कोटेक कोटेक महेन्द्रा——-मुम्बई

2-अमेरिकी कम्पनी माडर्ना द्वारा जल्द ही कोरोना की वेक्सीन की खुसखबरी आ सकती है ।

अमेरिका की राजधानी- वाशिंगटन डी.सी. राष्ट्रपति-डोनाल्ट ट्रम
मुद्रा – डालर

3-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत गुजरात सरकार द्वारा 68 लाख 80 हजार परिवारो को निशुल्क अनाज वितरण किया जायेगा

यह भारत सरकार की एक योजना है जिसमें भ्रष्ट लोगो के पैसो को बैंको जमा करते है उस पैसो से गरीबो लोगो की सहायता कीया जाता है

इसकी शुरुआत 2016 में किया गया था

राजधानी ——————-गांधीनगर मुख्यमंत्री————विजय रुपाणी
विधानसभा——————180 राज्यपाल ————आचार्य देवव्रत

4- आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालयों में अतिरिक्त सचिव शिव दास मीणा को केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड का अध्ययक्ष नियुक्त किया गया है

5- श्रीलंका सरकार द्वारा देश में क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम होमागामा में बनाया जा रहा है ।

6-अलीबाबा के संस्थापक जैकमां साफ्टबैंक से रिजाइन देगें।

साफ्टबैंक चेयरमैन——–मासायोसी सोन हेडक्वाटर——— टोक्यो जापान

7-ICC ने खिलाडयो द्वारा थुक लगा कर बाल को चमकाने पर बैन लगा दिया है।

 

ICC के चेयरमैन——शशांक मनोहर हेडक्वाटर—दुबई संयुक्त अरब अमीरात

8- हाल ही आत्मनिर्भर भारत के लिए 211 गायको ने गाना गाया है।।

9- हाल ही बॉब वाटसन को निधन हो गया वह एक बेसबाल खिलाड़ी थे।

बाब वाट्सन का देश—-अमेरिका है संयुक्त राज अमेरिका का राष्ट्रीय गेम है

बेसबाल में 9 खिलाड़ी होते है

10- हाल ही WHO के 73वें अधिवेसन में डॉ हर्षवर्धन ने भाग लिया है।

WHO Chairman ——- हिरोकी नाकातानी कैबिनट स्वास्थ्य मंत्री —-डां हर्षवर्धन
हेडक्वाटर————-जनेवा स्वीजरलैण्ड

 

Daily one liners PDF

1 thought on “Daily one liners current affairs all government exam 20-05-2020”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *