1-30 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है
यह दिन बाइबल के अनुवादक सेंट जेरोम के जन्म का प्रतीक है। |
2- फिल्मकार शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, एफटीआईआई सोसायटी और एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
3-डॉ. कृष्णा सक्सेना की पुस्तक ‘A bouquet of flowers’ का राजनाथ सिंह द्वारा लान्च किया गया है।
4- आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वाईएसआर जल कल स्कीम की शुरुआत किया है
इस स्कीम से लगभग 5 लाख किसान लाभान्वित होगें।
2,340 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। 5 लाख एकड़ जमीन को शामिल किया जायेगा। आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री——–जगन मोहन रेड्डी आन्ध्र प्रदेश की राजधानी——-अमरावती आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल———विश्व भुषण हरि चन्दन |
5-भारत द्वारा स्वदेशी तकनीकों से लैंस ब्रम्होस सुपर सोनिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया ।
इस मिसाइल का परीक्षण रक्षा अनंसधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने ओडीशा के बालासोर से किया हैं।
डीआरडीओ के अध्यक्ष————- जी सतीश रेड्डी |
6- नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा केन्या और भूटान के साथ विमानो के आवागमन की व्यवस्था स्थापित किया गया।
7-भारत तथा बंग्लादेश के प्रधानमंत्री विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये दिसम्बर में शिखर वार्ता करेगें।
विदेशमंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने आज बंग्लादेश के साथ संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
बंग्लादेश की राजधानी——————-ढाका बंग्लादेश के प्रधानमंत्री—————–शेख हसीना बंग्लादेश के राष्ट्रपति——————- अब्दुल हमीद बंग्लादेश के विदेश मंत्री—————ए.के. अब्दुल मोमेन |
8-मेगनस कार्लसन द्वारा आनलाइन बेंटर ब्लिट्ज कप अपने नाम किया ।
बेंटर ब्लिट्ज कप में इन्होने युएसए के वेसली सो को पराजित किया । |
9-तोक्यो 2020 की आय़ोजन समिति ने मिकाको कोटोनी को अपना नया खेल निदेशक नियुक्त किया है ।
मिकाको कोटोनी कोजी मुराफशी का स्थान लेगी। जो जापान की खेल एजेंसी आयुक्त बनने जा रही है। |
10- हाल ही एसर इंडिया ने सोनू सूद को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
एसर एक कम्प्युटर कम्पनी है
हेडक्वाटर ——————–न्यु ताइपी सीटी ताइवान सीइओ ——————–जयसोन चेन |