1-चीन से तनाव के बीच भारत ने रुस में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने से मना कर दिया है
इस सैन्य अभ्यास में भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान तथा लगभग 15 देशो की सेना भाग लेती है
इस अभ्यास के कवकाज-2020 सैन्य अभ्यास के नाम से जाना जाता है |
2- प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चीन की ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप चलाने मे शामिल कंपनीयो के 47 करोड़ रुपये के लेन देन में रोक लगाई।
प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा जब जांच किया गया तो एचएसबीसी बैंक में 47 करोड़ रुपये जमा थे जिस ईडी द्वारा जब्त किया गया । |
3- सरकार द्वारा खेल के सर्वोच्च पुरस्कार की राशी बढ़ा दिया गया है।
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने खेल दिवस पर यह घोषणा किया कि
सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य आवार्ड , ध्यानचन्द की पुरस्कार राशि बढ़ा दिया है
|
4- अपशिष्ट प्लास्टिक को डीजल में बदलने का प्लांट का उद्धाटन उत्तराखण्ड में किया गया है
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) ने सालभर के भीतर दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले साल 27 अगस्त को इसी संस्थान में जैट्रोफा से तैयार बायोजेट फ्यूल से विमान ने देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
प्लास्टिक कचरे से डीजल तैयार करने के प्रायोगिक संयंत्र का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। |
5-रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड द्वारा 24173 करोड़ में फ्यूचर ग्रुप के खुदरा, थोक तथा रसद कारोबार का अधिग्रहण किया गया ।
रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर —–ईशा अंबानी
फ्युचर ग्रुप के डायरेक्टर———-किशोर बियानी |
6- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एनसीसी एप लान्च किया गया है
यह ऐप ऑनलाइन प्रशिक्षण में सहायता करेगा।
इस मोबाइल ऐप का नाम DGNCC है। इस ऐप के द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पोस्ट कर सकता है, और इसका उत्तर योग्य प्रशिक्षकों के एक पैनल द्वारा दिया जाएगा |
7-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली में 10 हजार फीट की ऊचाई पर 9 किलोमीटर लंबी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेगें।
यह लेह के लिए एक वैकल्पिक ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
शुरू में इसकी लम्बाई 8.8 किलोमीटर थी लेकिन अब इसकी लम्बाई 9.1 किलोमीटर हो गई है। |
8-आईआईटी खड़गपुर द्वारा ऐसी सुई का विकास किया गया है जो बिना दर्द के शरीर में पहुंच जायेगा।
मुख्य शोधकर्ता प्रोफेसर तरूण कांति भट्टाचार्य का कहना है कि इसका इस्तेमाल लसीका प्रणाली इंसुलिन वितरण या किसी बीमारी के लिए मेडिकेशन के लिए किया जा सकता है। |
9- केरल राज्य देश में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित करेगा।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के उद्यमशीलता में तेजी लाना और लिंग समानता को सुरक्षित करना है, साथ ही यह महिलाओं को घर से दूर एक सुरक्षित स्थान प्रदान करना है ताकि वे नए व्यवसाय शुरू कर सकें, विस्तार कर सकें या अपने उत्पादों की वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग कर सकें। |
10- जन औषधि सुगम ऐप डी.वी. सदानंद गौड़ द्वारा लांच किया गया है
इस ऐप के द्वारा यूजर्स अपने नजदीकी जनऔषधि केंद्र (JanAushadhi Kendra) के बारे पता सकते हैं, जनऔषधि केंद्र तक जाने का रास्ता भी खोज सकते हैं, मार्केट में कौन-कौन सी जेनेरिक दवाएं हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. इन सब के अलावा इस ऐप की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं की कीमत में कितना फर्क है.
यह ऐप को भारत फार्मा पीएसयू ब्यूरो ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के लिए बनाया है |