1-ग्रामीण महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
2020 का विषय: “Building rural women’s resilience in the wake of COVID-19,” है
15 अक्टूब को ही विश्व छात्र दिवस भा मनाया जाता है। छात्रो का कलाम के प्रति प्रयार को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इन दिन को विश्व छात्र दिवस के रुप मनाने का फैसला किया है |
2- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा सुजल-ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन का शुभारंभ किया गया है
मिशन का मिशन का उद्देश्य 15 शहरों में 15 लाख से अधिक लोगो को गुणवत्तापूर्ण पेयजल प्रदान करना है, जो से सीधे खपत के लिए फिट है। |
3-केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आन्ध्र प्रदेश में 1411 किलोमीटर की लम्बाई वाली 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घघाटन करगें।
1411 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में 15,592 करोड़ रुपये खर्च होगा। |
4-भारत द्वारा सर्दियो में कोरोना बढ़ने की आशंका की वजह से भारत ने एक लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन खरीदने की योजना है।
5- निजी क्षेत्र का बैंक आईसीआईसीआई तथा व्हाट्सअप के बीच समझौता हुआ है।
WhatsApp के जरिये अब युजर फिक्सडिपाजिट कर सकते है
युटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते है ट्रेड फाइनेंस के विवरण को भी एक्सेस कर सकते है |
6-चीन द्वारा बेहद ऊचाई वाले जगहो पर राकेट के जरिये बारुदी सुरंग को दागने का अभ्यास किया गया है।
7- SAKHI नामक वन स्टॉप सर्विस सेंटर जम्मू कश्मीर में शुरु किया गया।
8-केन्द्र सरकार द्वारा नागरिको से अनुरोध किया गया है कि युद्ध में मारे गये शहीदो वीरो की विधवाओ तथा बच्चो तथा पूर्व सैनिको के कल्याण के लिए सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में दिल से दान करे।
इसे चैक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिया जा सकता है। चैक या ड्राफ्ट, सशस्त्र बल झंडा कोष, नई दिल्ली के नाम देय होना चाहिए। दानकर्ता अपना अंशदान सीधे पंजाब नेशनल बैंक, नई दिल्ली में आर के पुरम शाखा के बचत खाता संख्या–3083000100179875 में जमा कर सकते हैं। बैंक का आई एफ एस सी कोड नम्बर–पीयूएनबी 0308300 है। अंशदान की राशि ऑनलाइन
www.ksb.gov.in. पर भी जमा की जा सकती है। |
9-याहू ग्रुप 15 दिसम्बर के बाद बन्द हो जायेगा।
10-सुभा कुम्बले को दिग्गज आइटी कम्पनी गूगल में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।