1-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को मनाया जाता है
2- अमेजन इंडिया द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरु करने के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है
IRCTC का फुल फार्म ———–इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
Amazon.in ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के स्व-सेवा विकल्प प्रदान कर रहा है जैसे कि PNR स्थिति की लाइव जाँच (केवल अमेज़न पर बुक किए गए टिकटों के लिए), अमेज़न पर बुक किए गए टिकटों के डाउनलोड और रद्द करना। |
3-एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह को इसके अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
4- भारतीय नौसेना द्वारा इंडियन कोस्टगार्ड और केरल की तटीय सुरक्षा में लगें सभी हितधारकों के साथ सागर कवच नामक दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास किया गया
नौसेना प्रमुख ———–एडमिरल करमबीर सिंह |
5-हाल ही केरल सरकार द्वारा किसानो के उत्थान के लिए कल्याण कोष बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है
कल्याण कोष बोर्ड के अध्यक्ष———-डॉ. पी राजेन्द्रन |
6-भुवन बम को मिन्त्रा द्वारा डिजिटल ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है
मिन्त्रा के सिइओ—————–अमर नागरम |
7- हाल ही प्रदीप कुमार रावत को नीदरलैण्ड का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
8-प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक विजय रेड्डी का निधन हो गया है।
9-मुकेश अंबानी को फोर्ब्स ने भारत का सबसे धनी व्यक्ति बताया है।
10- जल जीवन मिशन के तहत गोवा के 2.30 लाख ग्रामीण के घरों पाइप से जलापूर्ति की सुविधा देने वाला देश का पहला राज्या है
सरकार के जल जीवन मिशन का लक्ष्य साल 2024 तक सभी गाँवों को पाइप से पानी मुहैया कराना है और सरकार इसके लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। |