1-9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है
2- रुस द्वारा हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (TSIRKON) में एक नई हाइपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है
रुस की राजधानी———मास्को
रुस के राष्ट्रपति———–व्लादीमीर पूतिन रुस के प्रधानमंत्री———मिखाइल मिशुस्तिन रुस की मुद्रा————रुबल |
3-भारत सरकार द्वारा एम राजेश्वर राव को रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया ।
इससे पहले एम राजेश्वर राव रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे।
रिजर्व बैंक गवर्नर ————-शशिकांत दास रिजर्व बैंक की स्थापना——— 1 अप्रैल 1935 हेडक्वाटर———————–मुम्बई |
4-नोबेल का शांती पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दिया जा रहा है
नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है
यह पुरस्कार 1901 में शुरु किया गया है नोबेल शांति पुरस्कार 1901 में शांति के लिए दिया गया था. यह पुरस्कार शांती, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान, और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है इस पुरस्कार के साथ 11 लाख अमेरिकी डालर की पुरस्कार दी जाती है |
5-चालू वित्त वर्ष विश्व बैंक द्वारा भारत में जीडीपी का अनुमान -9.6% रहने की घोषणा किया है
6-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजीयाबाद में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन उत्पादन संयत्र का उद्धघाटन किया गया।
7- जार्डन के राजा अबदुल्ला द्वितीय द्वारा बिसार खसावने को जार्डन का नया प्रधानमंत्री चुना है
इससे पहले जार्डन के प्रधानमंत्री उमर रजाज थे। जिन्होने इस्तीफा दे दिया है
जार्डन की राजधानी ————-अम्मान जार्डन की मुद्रा——————दिनार |
8-पंजाबी भाषा का अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार ढाहां पुरस्कार केसरा राम को उनके जनानी पौध नामक किताब के लिया दिया गया है।
केसरा राम हरियाणा के रहने वाले है |
9- युवा भारती क्रिडांगना के पास स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम इंडियन फुटबाल एसोसिएशन साल्ट लेक स्टेडियम रखा गया है
यह मेट्रो स्टेशन बंगाल की राजधानी कलकत्ता में स्थित है
देश में ऐसा पहली बार है कि किसी मेट्रो स्टेशन का नाम खेल संघ के नाम पर हो । अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुब्रत दत्ता है। |
10- हाल ही में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद का कोरोना वायरस से निधन हो गया है।
रशीद मसूद 79 वर्ष के थे।
मसूद देश के पहले ऐसे सांसद रहे, जिन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किया गया। वह वर्ष 1990 और 1991 के बीच केंद्र की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। |
Fantabulous