1-जल्दी ही भारत की सड़को पर हाइड्रोजन से कार चलेगी।
वैज्ञानिको व औद्योगिक शोध परिषद (सीएसआईआर) और केपीआइटी टेक्नोलॉजी की तरफ से किया गया भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल (एचएफसी) प्रोटोटाइप कार का ट्रायल सफल हो गया है। |
2- आठ भारतीय समुद्रतटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्लूफ्लैग प्रमाण-पत्र मिले
ब्लूफ्लैग प्रमाणपत्र बीच को दिये जाने वाला सबसे दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। इसके लिए कड़े पर्यावरणीय, शैक्षिक, सुरक्षा और सुगमता के कड़े मापदंडों का पालन करना होता है।
इसका मुख्यालय डेनमार्क है पर्यावरण मंत्री————-प्रकाश जावेड़कर |
3- प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ती कार्ड शुभारंभ किया गया
6 लाख 63 हजार गांवो के लोगो को चरणबद्ध रुप से संपत्ती कार्ड दिया जायेगा।
इससे किसान को बैंक ऋण सहित अन्य वित्तीय सुविधाए आसानी से मिल सकती है।
|
4-जिस तरह हरियाणा के हिसार में अग्रोहा धाम बना उसी तरह का अग्रोहा धाम उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 33 करोड़ रुपये में अग्रोहा धाम बनेगा।
अग्रोहा धाम आधुनिक सुख सुविधाओ से लैस भवन है।
इसे अग्रोहा विकास ट्रस द्वारा बनवाया जाता है |
5-पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दो दिन के कुवैत दौरे पर
हाल ही कुवैत के आमिर शेख सबाह अल-अहमद अल जाबेर अल सबाह के निधन हो गया है
प्रेट्रोलियम मंत्री द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंनत्री मोदी के शोक-पत्र का नेतृत्व किया जायेगा। कुवैत की राजधानी——-कुवैत सीटी कुवैत के नये आमिर शेख मिशाल अल-अहमद अल-ज़ाबेर अल-सबाह कुवैत की मुद्रा———-कुवैत दिनार |
6- केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दधीचि देहदान समिति द्वारा आयोजित देहदानकर्ताओं के 43वें उत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
देहदान करने वालो की मृत्यु शरीर दिल्ली के मौलान आजाद मेडिकल कालेज में दिया जाता है
इस कालेज दान देने वाले के मृत्यु शरीर वैज्ञानिको द्वारा अध्यन किया जाता है |
7- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आभासी “Mental Health: Looking Beyond COVID 19” का उद्घाटन किया
8- हाल ही कोवैक्स (COVAX) पहल में चीन ने शामिल होने की घोषणा किया है
हाल ही WHO द्वारा घोषणा किया गया है 2021 तक 2 बिलियन कोविड-19 के टिको का आपूर्ति करने की घोषणा किया है
अब तक इस समूह में 151 देश शामिल हो चुके है। अमेरिकी तथा रुस अभी इस समूह से नही जुड़े है। COVAX का नेतृत्व WHO तथा GAVI वैक्सीन एलायंस दोनो साथ साथ कर रहे है। |
9-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 12 अक्टूबर को 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित करेगें।
ये सभी पुल सीमा सड़क संगठन द्वारा तैयार किया गया है।
इन पुलो के निर्माण से सुरक्षा बलो को हथियार और उनके आवागमन में मदत मिलेगी। |
10- पुरुषो का फ्रेंच ओपन स्पेन के राफेल नडाल ने अपने नाम किया ।
राफेल नडाल ने सर्विया के नोवाक जोकोविच को पराजित किया है
राफेल नडाल द्वारा क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूनामेंट की 100 वी जीत है |