चाइना 3डी न्युज एंकर
चीन दुनिया का एक मात्र देश जो आर्टीफिसीयल इन्टेलीजेन्स का प्रयोग कर 3D न्युज एंकर को लान्च किया है यह चीन की सरकारी एजेन्सी शिन्हुआ तथा एक अन्य कम्पनी ने न्युज एंकर के रुप में प्रयोग किया हैयह 3D एंकर अपने चेहरे का हाव भाव खबर के अनुसार बदल सकती है तथा किसी तरफ घूम सकती है यह बाल तथा चेहरे के हाव भाव को बदल सकती है अगर कहा जाय तो भविष्य में न्युज पढ़ने के लिए इनका इस्तेमाल रात में किया जा सकता है क्योकि दिन मनुष्य का प्रयोग रात में इनका प्रयोग जिससे खबरे 24 घंटे चलती रहे।