This image represent to kartabya path

All information about the Kartavya path in Objective form in hindi

 कर्तव्य पथ  से सम्बन्धित प्रश्न All information about the  Kartavya Path in Objective form –

GK के इस भाग में हमने कर्तव्य पथ Kartavya Path की सभी जानकारी को बहुविकल्पीय रुप में प्रस्तुत किया है। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है तो आप अपने आप को चेक कर सकते है कि आप कर्तव्य पथ के बारे में कितना जानते है या यदि किसी परीक्षा में इससे प्रश्न पूछा जाता है तो आप कितना प्रश्न कर सकते है।

1-102 साल में किस पथ का नाम तीसरी बार बदल  कर  kartavya path रखा गया  है ?

a-किंग्सवे

b-विजय पथ

c-बाबा खड़क सिंह मार्ग

d-लोक कल्यान मार्ग

View Answer
Right Answer- किंग्सवे

2-राजपथ की लम्बाई कितनी है ?

a-4 किमी

b-5.50 किमी

c-3.20 किमी

d-2 किमी

View Answer
Right Answer- 3.20 किमी

3-Kartavya path को सबसे पहले किस नाम से जाना जाता था ?

a-राजपथ

b-गांधी मार्ग

c-किंग्सवे

d-कर्तव्य पथ

View Answer
Right Answer- किंग्सवे

4- किंग्सवे का नामकरण किसके द्वारा किया गया था ?

a-लार्ड मिन्टो-2

b-हेनरी हार्डिगें

c-पर्सिवल स्पियर

d-जार्ज पंचम

View Answer
Right Answer- सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रोफेसर पर्सिवल स्पियर ने किया था।

5-किस सन में किंग्सवे का नाम बदल कर राजपथ किया गया था?

a-1947

b-1955

c-1968

d-2000

View Answer
Right Answer- 1955 में किंग्सवे का नाम बदल कर राजपथ कर दिया गया है।

6- राजपथ सड़क का निर्माण किसके देखरेख में किया गया था ?

a-आर्किटेक्ट इडविन लुटियंस

b-आर्किटेक्ट हरबर्ट

c-दोनो

d-जार्ज पंचम

View Answer
Right Answer- राजपथ का निर्माण आर्किटेक्ट इडविन लुटियंस और आर्किटेक्ट हरबर्ट की देख रेख में किया गया था।

7- Kartavya path   की नींव कब रखा गया था ?

a-10 दिसंबर 2020

b-1 जनवरी 2021

c-15 अगस्त 2020

d-26 जनवरी 2020

View Answer
Right Answer- 10 दिसम्बर 2020

8- नेताजी के होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण कब किया गया था ?

a-23 जनवरी 2022

b-1 जनवरी 2022

c-26 जनवरी 2022

d-15 अगस्त 2022

View Answer
Right Answer- नेता जी की 125 वीं जंयती जो 23 जनवरी 2022 को मनाया गया है उस दिन इनके होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

9- इंडिया गेट पर किसके जीवन पर 10 मिनट का ड्रोन शो आयोजित किया गया है ?

a-महात्मा गांधी

b-भगत सिंह

c-सुभाष चंद्र बोस

d-जवाहर लाल नेहरु

View Answer
Right Answer- सुभाष चंद्र बोस

10- इंडिया गेट का निर्माण कब किया गया था ?

a-1947

b-1968

c-1920

d-1875

View Answer
Right Answer- 1920

11-नेताजी सुभाष चंद्र बोस से पहले यहां पर किसकी मूर्ति थी ?

a-जार्ज पंचम

b-जवाहर लाल नेहरु

c-महात्मा गांधी

d-भगत सिंह

View Answer
Right Answer- जार्ज पंचम

12- 1936 में इंडिया गेट पर जो कैनोपी बनायी गयी थी उसकी ऊचाई कितनी है ?

a-50 फुट

b-40 फुट

c-73 फुट

d-100 फुट

View Answer
Right Answer- 73 फुट

13- इस कैनोपी में जार्ज पंचम की जो मूर्ति लगी थी उसकी ऊचाई कितनी थी ?

a-100 फुट

b-73 फुट

c-50 फुट

d-40 फुट

View Answer
Right Answer- उस मूर्ति की ऊचाई 50 फुट थी।

14- किंग जार्ज की प्रतिमा को किस सन में यहां से हटाया गया था ?

a-1950

b-1947

c-1968

d-1973

View Answer
Right Answer- 1968

15- किंग जार्ज की प्रतिमा को इंडिया गेट से हटा कर किस पार्क में रखा गया था ?

a-मिलेनियम पार्क

b-कारोनेशन पार्क

c-वाटर पार्क

d-बुद्धा गार्डेन

View Answer
Right Answer- कारोनेशन पार्क

16- राजपथ को बनवाने का ठेका किसको दिया गया था ?

a-सरदार सोभा सिंह

b-इडविन लुटियंस

c-सरदार नरायण सिंह

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- सरदार नरायण सिंह

17- लोगो को टहलने के लिए कर्तव्य पथ के दोनो तरफ कितने किमी का रास्ता बनाया गया है ?

a-20 किमी

b-25 किमी

c-15 किमी

d-5 किमी

View Answer
Right Answer- 15 किमी

18- 19 एकड़ में फैले नहर पर कितने पुल बनाये गये है ?

a-5

b-15

c-13

d-16

View Answer
Right Answer- 16 पुल बनाये गये है

19-सेन्ट्रल विस्टा कौन सा क्षेत्र कहलाता है ?

a-इंडिया गेट के पास का हिस्सा

b-राष्ट्रपति भवन के पास का हिस्सा

c-कर्तव्य पथ के दोनो तरफ के हिस्से को

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कर्तव्य पथ के दोनो तरफ के हिस्से को

20- किस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है सेन्ट्रल विस्टा ?

a-मनमोहन सरकार का

b-मोदी सरकार

c-अटल बिहारी बाजपेयी

d-अरविंद केजरीवाल

View Answer
Right Answer- मोदी सरकार

21- संसद की छत पर किसकी कांस्य प्रतिमा लगी है ?

a-सुभाष चन्द्र बोस

b-महात्मा गांधी

c-अटल बिहारी बाजपेयी

d-अशोक स्तंभ

View Answer
Right Answer- अशोक स्तंभ

22- संसद के छत पर रखी अशोक स्तंभ की प्रतिमा का अनावरण 11 जुलाई 2022 को किसके द्वारा किया गया था ?

a-अमित शाह

b-द्रोपदी मुर्मु

c-नरेन्द्र मोदी

d-राजनाथ सिंह

View Answer
Right Answer- नरेन्द्र मोदी

23- अशोक स्तंभ की ऊचाई कितनी है ?

a-10मीटर

b-8 मीटर

c-15 मीटर

d-6.5 मीटर

View Answer
Right Answer- 6.5 मीटर

24- सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इसमे कौन सी इमारत नयी बन रही है ?

a-उप राष्ट्रपति भवन

b-प्रधान मंत्री आवास

c-नए संसद भवन

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी

25-पूरे प्रोजेक्ट पर कितना खर्च होने का अनुमान लगाया गया है ?

a-10 हजार करोड़

b-500 हजार करोड़

c-20 हजार करोड़

d-30 हजार करोड़

View Answer
Right Answer- 20 हजार करोड़

26 Kartavya path  के नये आर्किटेक्ट कौन है ?

a-चित्रा विश्वनाथ

b-बिमल पटेल

c-ब्रिंदा सौम्य

d-राज रिवाल

View Answer
Right Answer- बिमल पटेल

27- कर्तव्य पथ को बनाने में किस पथ्थर का इस्तेमाल किया गया है ?

a-संगमरमर

b-लाल पथ्थर

c-टाइल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- लाल पथ्थर

28- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतीमा की ऊचाई कितनी है ?

a-35 फीट

b-28 फीट

c-15 फीट

d-20 फीट

View Answer
Right Answer- 28 फीट

29-नये कर्तव्य पथ का उद्धघाटन कब हुआ है ?

a-8 सितम्बर 2022

b-9सितम्बर 2022

c-1 सितम्बर 2022

d-15 सितम्बर 2022

View Answer
Right Answer- 8 सितम्बर 2022

30-Kartavya path  जनता के लिए कब खोला गया है ?

a-1 जनवरी 2022

b-9 सितम्बर 2022

c-15 अगस्त 2022

d-1 अप्रलै 2022

View Answer
Right Answer- 9 सितम्बर 2022

31- नये सांसदो भवन में कितने सदस्यो की बैठने की व्यवस्था होगी ?

a-525

b-1000

c-324

d-1224

View Answer
Right Answer- नये सासंद भवन में 1224 में सदस्यो के बैठने की व्यवस्था होगी

32- नये सांसद भवन का आकार कैसा है ?

a-गोल

b-त्रिकोण

c-वर्गाकार

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- त्रिकोण

33- नया सांसद भवन कितने क्षेत्र में फैला है ?

a-1 लाख वर्ग मीटर

b-5 हजार वर्ग मीटर

c-1.5 लाख वर्ग मीटर

d-64,500 वर्ग मीटर

View Answer
Right Answer- 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है।

34- इंडिया गेट के पास कितने ब्लाक बनाये गये है ?

a-3

b-5

c-8

d-2

View Answer
Right Answer- इंडिया गेट के पास 2 ब्लाक बनाये गये।

35- कितने राज्यो का फूड स्टॉल होगा ?

a-सिर्फ केन्द्रशासित प्रदेश का

b-क्षेत्रफल के आधार पर चार बडे राज्य का

c-सभी राज्य का

d-किसी भी राज्य का नही

View Answer
Right Answer- सभी राज्य का

36- नेता जी की मूर्ति का निर्माण किसके द्वारा किया गया है ?

a-सुदर्शन पटनायक

b-अरुण योगी राज

c-अरुण शेखावत

d-बिमल पटेल

View Answer
Right Answer- अरुण योगी राज

37- नये सांसद भवन में सांसदो के लिए कितने सीटे होगीं ?

a-1000

b-500

c-876

d-640

View Answer
Right Answer- 876 सांसद बैठ सकते है

38- राज्यसभा सांसदो के लिए कितने सीटे होगीं ?

a-500

b-876

c-400

d-225

View Answer
Right Answer- 400 राज्यसभा सांसदो

39- कर्तव्यपथ के उद्धघाटन के अवसर पर कितने कलाकारो द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया है ?

a-1000

b-500

c-250

d-100

View Answer
Right Answer- 500

40- Kartavya path पर जब परेड होता है तो इसकी सलामी कौन देता है ?

a-गृहमंत्री

b-प्रधानमंत्री

c-राष्ट्रपति

d-उपराष्ट्रपति

View Answer
Right Answer- राष्ट्रपति

41- वायसराय हाउस पहले किस भवन को कहा जाता था ?

a-सासंद भवन

b-शास्त्री भवन

c-राष्ट्रपति भवन

d-रेल भवन

View Answer
Right Answer- राष्ट्रपति भवन

42- विजय चौक को किस नाम से जाना जाता है ?

a-ग्रेट प्लेस

b-जवाहर भवन

c-इंडिया गेट

d-रक्षा भवन

View Answer
Right Answer- ग्रेट प्लेस

43- वायसराय लार्ड इरविन द्वारा 1927 में किस भवन का उद्धघाटन किया गया था ?

a-ग्रेट प्लेस

b-वायसराय हाउस

c-संसद भवन

d-इंडिया गेट

View Answer
Right Answer- संसद भवन

44- इरविन स्टेडियम को अब किस नाम जाना जाता है ?

a-ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम

b-जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम

c-शिवाजी स्टेडियम

d-ताल कटोरा इनडोर स्टेडियम

View Answer
Right Answer- ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम

45-उपराष्ट्रपति निवास वर्तमान में कहां पर स्थित है ?

a-मौलाना आजाद रोड

b-मान सिंह रोड

c-लोक जननायक मार्ग

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- मौलाना आजाद रोड

46-वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास किस मार्ग पर स्थित है ?

a-मौलान आजाद रोड

b-मान सिंह रोड

c-लोक जननायक मार्ग

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- लोक जननायक मार्ग पर स्थित है

47- नये प्रधानमंत्री आवास के लिए कितने करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है ?

a-1000 करोड़

b-563 करोड़

c-630 करोड़

d-13,450 करोड़

View Answer
Right Answer- 13,450 करोड़

48- अंग्रेजो द्वारा राजधानी को कोलकाता से दिल्ली किस सन में किया गया था ?

a-1947

b-1920

c-1950

d-1911

View Answer
Right Answer- 1911

49- किसके द्वारा राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया है ?

a-पीएमओ

b-एनडीएमसी

c-लोकमत

d-राष्ट्रपति

View Answer
Right Answer- एनडीएमसी

50- जब राजपथ बन रहा था तो उस समय बागवानी मामलो के मुख्यसलाहकार कौन थे ?

a-डब्ल्यू.आर. मुस्टो

b-एडिवन लुटियन

c-नारायण सिंह

d-धरम सिंह सेठी

View Answer
Right Answer- डब्ल्यू. आर. मुस्टो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.