Kidney(वृक्क,गुर्दा)-
मानव शरीर को स्वस्थ्य बनाने में शरीर के बहुत से अंग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, उसी मे से एक किडनी Kidney है जिसको गुर्दा या उत्सर्जन तंत्र या वृक्क के नाम से जानते है यह हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण काम करता है इसका काम होता है खून से अपशिष्ट पदार्थ को फिल्टर करके उनको पेशाब के साथ बाहर कर देना जिससे व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है जब यह काम वृक्क नही कर पाता है डॉ. द्वारा विभिन्न टेस्ट करके यह पता किया जाता है कि आपके वृक्क में कौन सी दिक्कत आ रही है। और फिर इन वृक्क कि दिक्कतो को दवा के माध्यम से ठीक किया जाता है। इस भाग मे हम वृक्क के विभिन्न भाग के बारे में जानेगें कि हमारा वृक्क किस प्रकार काम करता है।
वृक्क क्या है What is kidney –
शरीर से अपशिष्ट पदार्थ अथवा विषैले पदार्थ को युरीन के माध्यम से बाहर निकालता है। इसके अलावा यह खून का शुद्धीकरण, हड्डी को मजबूत करना और यह शरीर को आवश्यक पानी रखकर बाकी पानी को मुत्र के माध्यम से बाहर निकाल देता है। इसलिए इसको शरीर का सबसे मुख्य उत्सर्जि अंग है कहते है।
वृक्क की संरचना Structure of Kidney-
पेरीटोनियम-
यह एक प्रकार की झिल्ली होती है जो पूरी तरह से किडनी को कवर किया होता है।
Renal-
किडनी के अंदर जो मुख्य नस जाती है उसे रेनल नस कहते है
Renal Capsule –
किडनी के चारो ओर एक सख्त रेशेदार परत होती है। जो स्वयं फैटी एडीपोज कैप्सूल और फैट से घिरा होता।
Renal Lobe-
यह गुर्दे का एक भाग होता है जिसमें रेनल पायरामिड और रेनाल कोर्टेक्स होते है। ये किडनी के बीच की नसें होती है।
मेडुला-
किडनी के बीच में जो पिरामिड के आकार का होता है उसे मेडुला कहते है। इसके अंदर तीन लाख तक छोटी छोटी नसे होती है। इन नसो को ही नेफ्रान कहते है।
Cortex-
यह मेडुला और पेरिटोनियम के बीच मे स्थित होता है।
Ureter-
.यह किडनी के द्वारा जुड़ा होता है किडनी जो विषाक्त पदार्थ मुक्त करती है वह युरेटर रिसीव करता है फिर मुत्रालय के द्वारा उसको बाहर कर देता है।
अधिवृक्क –
यह किडनी के जस्ट ऊपर पाया जाता है। ये कशेरुकी जीवो में पाया जाता है। इनका काम होता है तनाव के समय हार्मोन निकालना। इनका आकार त्रिकोण की तरह होता है।
वृक्क का डायलिसिस renal dialysis-
जब आपका वृक्क अपशिष्ट पदार्थो को मुत्र के माध्यम से बाहर निकलने में असमर्थ हो जाता है तो युरीमिया नामक समस्या आती है तो डायलिसिस विधि द्वारा वृक्क के काम को आसान बनाया जाता है। डायलिसिस विधि में वो सारा काम जो पहले वृक्क करता था अब डायलिसिस विधि द्वारा किया जाता है।
यह दो प्रकार की होती है
हेमोडायलिसिस Hemo Dialysis –
इसमे कृत्रिम गुर्दा होता है जो रक्त से विषाक्त पदार्थ, पानी, और अतिरिक्त द्रव को बाहर निकालता है। यह अस्पताल में मशीनो के द्वारा होती है। इसमें हाथ या पैर में एक धमनी और नस के बीच स्थित एक विशेष प्लास्टिक ट्यूब के सम्मिलन की विस्तृत प्रक्रिया शामिल है। रक्त रोगी के शरीर से डायलिसिस झिल्ली के माध्यम से गुजरता है। कचरे के उत्पाद को फिल्टर के दूसरी तरफ एक समाधान से प्राप्त होता है।
पेरिटोनियल डायलिसिस Peritoniyal Dialysis-
इस विधि द्वारा आपके शरीर के अंदर ही आपका खून साफ हो जाता है। इस विधि में चिकित्सक आपके पेट में प्लास्टिक ट्यूब डालने के लिए शल्य चिकित्सा करते है।
किडनी से सम्बन्धित बिमारी kidney disease –
किडनी से सम्बन्धित बिमारीयो सबसे खतरनाक बिमारी है किडनी का फेल होना जिसे क्रोनिक रीनल रोग,या क्रोनिक किडनी विफलता के रुप में जानते है। इसमे गुर्दा काम करना बंद कर देता है।
किडनी कैंसर-
रेनल सेलकार्सिनोमा गुर्दे के कैंसर का सबसे आम प्रकार है। छोटे बच्चो को विल्म्स ट्यूमर होने की अधिक संभावना होती है।
किडनी की पथरी-
किडनी में पथरी होना आजकल आम बात हो गयी अभी तक सबसे बड़ी पथऱी 1.1 किग्रा की मिल चुकी है । पानी कम पीने की वजह से किडनी में पथरी हो जाती है।
विविध-
- किडनी के साइज को सोनोग्राफी के माध्यम से मापा जाता है। इसके अलावा सीटी स्कैन और एमआरआई का भी उपयोग किया जाता है।
- हर साल 8 मार्च को महिला दिवस के साथ ही किडनी दिवस भी मनाया जाता है।
- नेफ्रोलॉजी इंटरनेशनल सोसायटी लगभग 126 देशो में किडनी रोगो के निदान और रोकथाम के लिए काम करती है।
- इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन की स्थापना 1999 में हुयी थी।
- कृत्रिम गुर्दे को पहली बार विलियम जे. कोल्फ ने 1940 किया था।
- क्रोनिक किडनी रोग से हर साल लगभग 4.4 मिलियन लोग मरते है।
- यदि कोई बच्चा एक किडनी के साथ पैदा होता है तो उसके किडनी की साइज दोनो किडनियो के बराबर होती है।
- किडनी एक दिन 400 बार खून की सफाई करती है।
- दाया किडनी लीवर के ठीक नीचे होती है।
- किडनी अपशिष्ट पदार्थो को मुत्र के माध्यम से बाहर निकालती है जिसमे 2 प्रतिशत युरिया होता है।
- जब किडनी काम करना बंद कर देती है तो युरीमिया नाम की समस्या आती है। यह शब्द रक्त और युरिया से मिल कर बना हुआ है।
- इसके एक किडनी का वजन 140 ग्राम होता है।
- नेफ्रोलॉजी किडनी के अध्ययन को कहा जाता है।
- शरीर में पूरे खून की 25 प्रतिशत मात्रा हृदय से किडनी में जाता है।
- किडनी में अभी तक सबसे बड़ी पथरी 1.1 किग्रा थी।
- एक स्वस्थ्य व्यस्क के प्रत्येक गुर्दे में 1 से 1.5 मिलियन नेफ्रॉन होते है।
- एड्रिनल ग्रंधि की वजह से लोगो के अंदर गुस्सा होता है।