वैक्युम बम Vacuum Bomb
रुस और युक्रेन के बीच जारी घमासान युद्ध के बीच युक्रेन द्वारा एक और आरोप लगाया गया है कि रुस वैक्युम बम का इस्तेमाल कर रहा है। युक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है रुस द्वारा जिन हथियारो का इस्तेमाल किया जा रहा है वह हथियार असंगत है इन हथियारो के इस्तेमाल से आम नागरिक भी मारे जा रहे है। यह बम इतना खतरनाक है कि जहां पर इसका प्रयोग किया जाता है वहा पर यह परमाणु की तरह गर्मी पैदा करता है इसलिए इसको जेनेवा सम्मेलन के तहत इसको प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसको विभिन्न नामो से जाना जाता है। फिऱ भी यदि रुस द्वारा यदि वैक्युम बम का इस्तेमाल किया जाता है तो यह गलत है । आइये जानते है इस बम के बारे
वैक्युम बम क्या है What is Vacuum Bomb-
यह बम उच्चशक्ति वाला एक बेहद ही विस्फोटक हथियार है। जब इसका इस्तेमाल किया जाता है तो यह वातावरण की गर्मी को बढ़ा देता है और वातावरण से आक्सीजन को शोक लेता है जिससे यह पारंपरिक हथियारो से जैदा खतरनाक हो जाता है।
वैक्युम बम के नाम Name of Vacuume Bomb-
इसको विभिन्न नामो से जानते है एयरोसोल बम, फ्यूल एयर विस्फोटक, थर्मोबेरिक बम मदर ऑफ आल बम, फादर आफ आल बम
वैक्युम बम का पहली बार प्रयोग First time used of Vacuum bomb-
इस बम का इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मन सेना ने किया था। उस समय यह उतना विकसित नही था।
रुस द्वारा इस बम का इस्तेमाल चेचन्या युद्ध के दौरान किया गया था।
इसके अलावा रुस द्वारा बनाए गये वैक्युम बम को बशर अल-असद सरकार द्वारा कथित रुप से सीरियाई गृह युद्ध में किया गया था।
अमेरिका द्वारा इस बम का इस्तेमाल 2001 में अफगानिस्तान के तोरा बोरा के पहाड़ियो में छिपे अल कायदा लड़ाको को नष्ट करने के लिए किया गया था।
सबसे बड़ा वैक्युम बम Biggest Vacuum Bomb-
साल 2003 में अमेरिका द्वारा जिस वैक्युम बम को बनाया गया था उस बम का वजन 9800 किलोग्राम था। इस बम का नाम दिया गया था। मदर ऑफ आल बम।
इसके कुछ दिन बाद रुस द्वारा इसी तरह का बम बनाया गया था जिसका नाम था फॉदर ऑफ आल बम । इस बम से 44 टन के पारंपरिक बम जितना बड़ा धमाका हुआ था। इसलिए इसे दुनिया सबसे घातक गैर परमाणु बम माना गया था।
वैक्युम बम कार्य कैसे करता है How work Vacuum bomb-
जब यह बम अपने टारगेट से टकराता है। तो पहले विस्फोटक चार्ज कंटेनर को खोलता है फिर मिश्रण को बादल के रुप में बिखेरता है। फिर बम में लगा इग्निश सोर्स आग को पैदा करता है जो तेजी के साथ इलाके में फैलकर वैक्युम बनाता है। वैक्युम बनने के कारण विस्फोट इतना खतरनाक होता है कि पूरा बंकर बर्बाद हो जाता है,घर के ऊपर जो छत होता है छत उड़ जाता है यदि कोई जीव जन्तु वहां रहता है तो तुरंत भाप बनकर उड़ जाता है।
वैक्युम बम का इस्तेमाल How Used Vacuum bomb-
इस बम का इस्तेमाल आप हैंड ग्रेनेड के रुप में भी कर सकते है इसके अलावा इस बम को राकेट लांचर या विमान से भी छोड़ सकते है।