Oxygen Concentrator ( आक्सीजन संकेद्रक)
देश में इस समय यदि किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वह है आक्सीजन सीलेन्डर की क्योकि देश में बढ़ते कोरोना संकट से लोग परेशान है आक्सीजन प्राप्त करने के लिए अस्पताल की तरफ भाग रहे है वहां भी उनको आक्सीजन नही मिल पा रहा है क्योकि आक्सीजन कही से बन कर आते है फिर इनको आक्सीजन सीलेन्डर में भरा जाता है और फिर यह लोगो को सप्लाई किया जाता है। लेकिन इस समय देश में इतने लोगो कोरोना की चपेट में आ गये कि देश में आक्सीजन सीलेन्डर कम पड़ गया कई लोग इसकी काला बाजारी करने लगे लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योकी अब एक ऐसी डिवाइस आ गई है जो कम्प्युटर से थोड़ा छोटा भी है जो हवा से आक्सीजन छान आपको प्रदान करती।
संकेद्रक-
इसे आक्सीजन संकेद्रक के नाम से जानते है यह डिवाइस हवा से आक्सीजन बनाता है
आइये इसके बारे में जानते है।
क्या आप बुलेटप्रुफ जैकेट के बारे मे जानते है यदि नही यहां जाने
यह एक मेडिकल डिवाइस है जो वातावरण से आक्सीजन छान कर लोगो को प्रदान करती है जैसा की सबको पता है वातावऱण में 78 प्रतिशत नाइट्रोजन है तथा 21 प्रतिशत आक्सीजन है।
यह मशीन वातावरण से हवा लेने के बाद एक छलनी के माध्यम से नाइट्रोजन को छान कर बाहर कर देती है फिर जो आक्सीजन बचता है उस पर यह काम करती है। यह मशीन 95 प्रतिशत हवा को शुद्ध करती है।
आक्सीजन संकेद्रक तथा आक्सीजन सीलेन्डर में अन्तर-
आक्सीजन संकेद्रक को एक जगह से दूसरे जगह हम आसानी से ले जा सकते है जबकि आक्सीजन सीलेन्डर यदि बड़ी साइज है एक जगह से दूसरे जगह आसानी से नही ले जा सकते है
यह प्रति मिनट 5 से 10 लीटर आक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है जो मरीज गंभीर नही है उनके लिए यह प्रयाप्त है जबकि जो मरीज गंभीर है उनके लिए प्रयाप्त नही है क्योकि उनको प्रति मिनट 40 से 50 लीटर आक्सीजन की आवश्यकता होती है इसलिए उनके लिए हमें आक्सीजन सीलेन्डर की जरुरत पड़ती है।
आक्सीजन संकेद्रक (oxygen concentrator) वातावरण से आक्सीजन बना सकता है जबकि सीलेन्डर ऐसा नही कर सकता है।