Play Store
ऐसा ऐप जो आप को हर एड्रायंड फोन में मिल जायेगा। जिसकी सहायता से आप मनचाहा ऐप, गेम, बुक,संगीत तक आसानी से पहुच सकते है क्योकि हर एड्रायंड फोन में गूगल ऐप में पहले सी ही इंस्टाल होता है। गूगल प्ले स्टोर इस समय लगभग सभी देश में प्रयोग किया जाता है जहां पर एड्रायंड मोबाइल प्रयोग किया जाता है । इसकी सहायता से विभिन्न प्रकार के गेम तथा ऐप को डाउनलोड करके जिससे विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यदि आप भी ऐड्रायड मोबाइल का प्रयोग करते है तो आप इस ऐप का जुरुर इस्तेमाल किये होगें।
आइये गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानने की कोशिश करते है।
गुगल Play Store गूगल द्वारा संचालित किया जाता है इसको गूगल ने 6 मार्च 2012 को लांच किया था। इस ऐप को पहले एड्रॉयड मार्केट के नाम से जाना जाता था।
आपके एड्रॉयड मोबाइल में जो भी ऐप स्टोर है वो सभी ऐप आप प्ले स्टोर में प्राप्त कर सकते है।
यदि वह ऐप गुगल द्वारा बैन न किया गया हो।
हैकिंग क्या होता है इसके बारे में जाने
गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के गेम, ऐप, बुक, मूवी,संगीत प्राप्त कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से आप कोई ऐप तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपका प्ले स्टोर पर एकाउंन्ट होगा। यदि प्ले स्टोर पर आपका एकाउन्ट हनी है तो आप कोई ऐप डाउनलोड नही कर सकते है।
प्ले स्टोर एक ऐसा ऐप है जो गूगल द्वारा इस तरह बनाया गया है कि इस ऐप की सहायाता से सभी वर्ग के लोग अपना समय पास कर सकते है ।
जैसे यदि आप गेम से सम्बन्धित कोई ऐप खोज रहे है तो आप यहां से प्राप्त कर सकते है।
यदि बुक से सम्बन्धित कोई ऐप खोज रहे तो आप यहां से बुक का ऐप भी प्राप्त कर सकते है ।