इम्युनिटी क्या होता है
इम्युनिटी का सम्बन्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता है। यह कोशिकाओ तथा प्रोटीन का जटिल नेटवर्क होता है जो शरीर को संक्रमण से बचाता है। यह सभी जीव जन्तु के अन्दर होता है यह दो प्रकार का होता है
1-वीक इम्युनिटी
2- हार्ड इम्युनिटी
1-वीक इम्युनिटी सिस्टम – जोभी शरीर किसी भी तरीके से कमजोर हो जाता है तो इसका मतलब होता है उस शरीर की वीक इम्युनिटी है
वीक इम्युनिटी सिस्टम के अन्तर्गत उस व्यक्ति को शामिल किया जाता है जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है
2- हार्ड इम्युनिटी सिस्टम- प्रतिरक्षा तंत्र का मजबूत होना हार्ड इम्युनिटी को प्रदर्शित करता है जैसे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जो शरीर जल्दी बीमार नही पड़ता है
हार्ड इम्युनीटि सिस्टम के अन्तर्गत वह व्यक्ति आता जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होता है