This image represent to abdul krem telgi

Abdul Karim Telgi, one of India’s biggest scamsters

स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी Scam 2003 The Telgi Story

देश में बहुत  सारे घोटाले हुए जिनमे से  टाप टेन घोटाले जो हुए उनके नाम इस प्रकार है Satyam Scandal , 2 G Spectrum Scam, Harshad Mehta,Bofors Scandal, Hawala Scandal, Vijay Mallya , Abdul Karim scandal, Punjab National Bank, Nirav Modi इनमे से हर्षद मेहता पर 2003 में फिल्म भी बन चुकी है जो काफी पापुलर हुयी थी। क्योकी यह फिल्म हर्षद मेहता की पूरी कहानी को दर्शाया था कि किस प्रकार हर्षद मेहता ने इसे अंजाम तक पहुंचाया था। इसी प्रकार एक और घोटाला हुआ था जब 2003 में 30 हजार करोड़ का घोटाल हुआ था। उसी पर वर्तमान में एक वेब सीरीज बनी है जिसका नाम है 2003 द तेलगी स्टोरी । यह फिल्म अब्दूल करीम के ईर्द गिर्द घूमती है।

स्कैम 2003 क्या है What is Scam 2003  –

यह देश के सबसे बड़े घोटालो में से एक है जब इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ था तो देश में हाहाकार मच गया था। क्योकी यह घोटाला 30 हजार करोड़ का घोटाला बताया गया था। जिसे हस स्टैम्प पेपर घोटाले के नाम से जानते है घोटाला करने वाले अब्दूल करीम तेलगी को 30 साल की सजा सुनाई गयी थी ।

स्कैम में कौन सामिल था Who was involved in the scam-

इस घोटाले का मुख्य आरोपी अब्दूल करीम तेलगी था लेकिन इसके अलावा इसमे बहुत सारे सरकारी कर्मचारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

अब्दूल करीम तेलगी कौन है Who is the Abdul Karim Telgi-

अब्दूल करीम तेलगी का बचपन बहुत ही कष्ट में बीता था क्योकी इसके पिता जो की रेलवे में एक कर्मचारी थे का देहान्त बचपन में हो गया था। अपने पिता के देहान्त के बाद ये ट्रेन में फल बेचा करता था। फल बेचने के समय ही इसने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पुरा की थी। उसी समय इसकी मुलाकात एक ऐशे शक्त से होती है जो इसको देश की मायानगरी लेकर जाता है और फिर यह वहां से दुबई जाता है

दुबई से लौटने के बाद इसने फर्जी कागजात पर लोगो को दुबई भेजने लगा और इसका धंधा चलने लगा इससे यह बहुत सारा पैसा कमाया। लेकिन इसका यह धंधा अधिक दिन तक नही चला और पकड़ा गया इसे सजा हो गयी। जेल में इसकी मुलाकात रतन सोनी से हुआ उसने इसे फर्जी स्टॉम पेपर कितने काम की चीज है उसके बारे में बताया। जेल मे उसे यह आइडिया उसके ऊपर पैसो की बारिश कर दी।

जेल से छुटने के बाद इसने पता किया कहां पर स्टाम्प पेपर की छपाई की जाती है वहां से उसने निलामी में पुरानी स्टाम्प मशीन खरीद ली इसके बाद उसको मरम्त कराकर फर्जी स्टॉम्प पेपर छापना शुरु कर दी।

स्टॉम्प पेपर बेचने के लिए सेल्स मैन Sales man to sell stamp paper–

तेलगी द्वारा स्टाम्प  पेपर को बेचने के लिए 300 से अधिक लोगो को हॉयर किया था जिनका काम था देश के विभिन्न हिस्से में इन स्टाम्प पेपर को बेचना।

तेलगी द्वारा देश 70 शहरों में अपने कारोबार को लगभग 10 साल तक चलाया जाता था।

तेलगी कब गिरफ्तार हुआ When was telgi arrested-

इसने अपने धंधे को बढ़ाना शुरु किया अब यह फर्जी स्टैम्प के जरिए यह बैंक, इंश्योरेंस कंपनी और स्टॉक एक्सचेंज फॉर्म्स को चुना लगाने लगा। फर्जी स्टॉम के जरिए देश में इसकी खास पहचान बन गयी ।

10 साल में वह इतना पैसा कमा लिया था कि आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि उस समय इसने एक डांसर के ऊपर 93 लाख लुटा दिये थे। जिसके वजह से यह लोगो के नजर में आ गया था।

2003 में इसके कारनामें उजागिर हुए तो पता चला कि इसने 1992 से 2002 तक 30 हजार करोड़ का चुना सरकार को लगाया था।

अब्दुल करीम तेलगी  को सजा Abdul Karim Telgi sentenced–

इस केस में तेलगी का साथ देने वाले साथियों को 6-6 साल की सजा दी गयी लेकिन तेलगी को इसके लिए

30 साल की सजा और 202 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था।

तेलगी की मौत Death of Telgi

जब तेलगी को गिराफ्तार किया गया तो उसके मेडिकल रिपोर्ट द्वारा पता चला कि उसे एड्स और डायबिटीज था। जिसकी वजह से इसकी मौत 2017 में हो गयी थी। जबकि तेलकी के वकील का कहना है कि तेलगी को जानबूझ कर एड्स से संक्रमित सूई लगायी गयी थी ताकी वह किसी बड़े नेता या ऑफिसर का नाम न बता दे।

सरकार द्वारा तेलगी के स्टाम्प को लीगल बताया गया Telgi’s stom was declared legal by the government-

सरकार द्वारा तेलगी द्वारा जारी किया गया स्टाम्प को लीगल बताया गया क्योकी तेलगी द्वारा जारी किया गया स्टॉप 10 साल में बहुत सारे काम हुए थे। जैसे शादियां,  कॉम्ट्रैक्ट, जमीन-जायदाद के एग्रीमेंट, इंश्योरेंस आदि यदि सरकार इन स्टाम्प पेपर को बेकार कह देती तो सरकार के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।

स्कैम 2003 पर बनने वाली फिल्म के कलाकार The cast of the film to be made on Scam 2003–

इस फिल्म के मुख्य किरदार अब्दुल करीम तेलगी का रोल गगन देव रियार ने निभाया है। इनके अलावा इसमे सना अमीन शेख, मुकेश तिवारी, भऱत जाधव

लेखक- संजय सिंह,करण व्यास और करण यज्ञोपवीत,

निर्देशख- तुषार हिरानंदानी

राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड किसको क्या मिला

सोर्स – Google news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.