MILAN -2T एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
किसी भी देश की पहचान उसकी सेना से होता है कि उसकी सेना कितनी मजबूत है उसकी सेना के पास कितनी मारक क्षमता की मिसाइले है या उसकी सेना के पास कितनी मिसाइल है या उसकी सेना के पास जो मिसाइले है उसकी मारक क्षमता क्या है या उस देश के पास जो मिसाइल है कितनी हल्की है तथा उसकी मारक क्षमता कितनी है
इस कड़ी में भारतीय सेना द्वारा अपनी मारक क्षमता में वृद्धि करने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा 1,188 करोड़ रुपये की लागत से थल सेना को मजबूत करने के लिए सेना को 4,960 MILAN-2T एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की आपूर्ति की जायेगी।
Defence Ministry today signed a contract with Bharat Dynamics Limited to supply 4,960 MILAN-2T Anti-Tank Guided Missiles to Indian Army at a cost of Rs 1,188 crores in Delhi. The Milan-2T is produced by BDL under license from a defence firm from France: Defence Ministry pic.twitter.com/JRoKeeZWUp
— ANI (@ANI) March 19, 2021
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल)के साथ ये डील डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (डीपीएसयू) के तहत हुई है. इस डील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू हुई पहल मेक इन इंडिया के लिए बड़ी सफलता करार दिया जा रहा है.
अगले तीन सालो में यह सेना को प्रदान कर दी जायेगी।
मिलान का मतलब क्या होता है-
यह एक फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ होता है पतंग । यह मिसाइल वायर गाइडेड सालकोस यानी सेमी -ऑटोमैटिक कमांड डू लाइन ऑफ साइट मिसाइल है। यह लांच करने से पहले टारगेट पर फिक्स करना होगा ताकि सही दिशा में गाइड हो सके।
डेवलपमेंट –
इस मिसाइल को डेवलप करने का काम सन 1962 से हो रहा था। इसे ट्रायल में 1971 में भेजा गया । 1972 से यह सर्विस में है।
कब कब इस मिसाइल का प्रयोग हुआ-
अमेरिका द्वारा इस मिलान मिसाइल का प्रयोग अफगानिस्तान में 1980 में किया गया था।
फ्रेंच आर्मी द्वारा 2010 में कपिसा प्रांत में इस मिसाइल का प्रयोग किया गया था।
भारत द्वारा पाकिस्तान की बंकरो को नष्ट करने के 1999 के कारगिल युद्ध में किया गया था।
मिसाइल की खूबी-
यह एक मैन पोर्टेबल मिसाइल है और दूसरी पीढ़ी का ATGM है।
मिलान-2 मारक क्षमता लगभग 2 किमी है।
यह गतिमान तथा स्थायी टारगेट को धवस्त कर सकती है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिलान-2टी का उत्पादन बीडीएल द्वारा फ्रांस की एक रक्षा फर्म से लाइसेंस के तहत किया जाता है।