26 September Current Affairs 26 सितम्बर करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स के इस भाग में हमने 26 September Current affairs को प्रस्तुत किया है जो विभिन्न प्रकार के न्युज चैनल प्रदान किया गया डेटा है यह करेंट अफेर्स चुने हुए करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न प्रकार के परीक्षा जैसे- Bank, SSC, Railway PET आदि में पूछे जाते है
1-चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अब शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा –
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस नाम की घोषणा मन की बात में किया है
1 सितम्बर 2015 को इस एअरपोर्ट का संचालन एक अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के रूप में आरम्भ हुआ। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गया था।
अब इस एयरपोर्ट का नाम होगा- शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट एमसीपी
एमसीपी का मतलब है मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला
यह एयरपोर्ट तीन राज्य के अंतर्गत आता है जैसे हरियाणा,पंजाब,और चढीगढ़
2-36वें राष्ट्रीय खेल
इस खेल का आयोजन सात साल बाद हो रहा है।
इस खेला का आयोजन गुजरात के 6 शहर में होगा ये शहर है गांधीनगर,सूरत,वडोदरा,अहमदाबाद,रोजकोट और भावनगर।
इससे पहले यह केरल में आयोजित किया गया था।
इस खेल का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जायेगा।
29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चलेगा।
दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धा की मेजबानी करेगा।
इस साल के खेल में योगासन,मल्लखंभ को जोड़ा गया है।
लगभग7000 खिलाड़ी 36 प्रकार के खेल में भाग ले रहे है।
इस खेल के उद्घाटन के अवसर पर अमित शाह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेगें।
इसके शुंभकर का नाम सावज है जिसका गुजराती मतलब शावक होता है
गुजरात की राजधानी- गांधी नगर
गजरात के मुख्यमंत्री- भुपेन्द्र पटेल
गुजरात के राज्यपाल-आचार्य देवव्रत
3-यूको बैंक रुपया व्यापार को मंजूरी मिली-
यूको बैक देश का पहला बैंक है जिसको रिजर्व बैंक से रुपया व्यापार मंजूरी मिली है ?
यूको बैंक के अध्यक्ष-एके गोयल है
मुख्यालय- कोलकाता
4-स्वच्छ टॉयकाथन प्रतियोगिता
भारत को खिलौना हब बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत अनूठी प्रतियोगिता स्वच्छ टॉयकाथन प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया है।
इस प्रतियोगिता का नालेज पाटर्नर आई. टी. गांधीनगर सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निग।
आवास और शहरी मंत्रालय कौशल किशोर है।
The #SwachhToycathon is here.
The bright and innovative ideas will come together to create something unique out of waste.
Come and join the launch of the futuristic initiative of creating joy out of scrap.
Watch Live: https://t.co/VjkJC7ut5E#PutWasteToPlay pic.twitter.com/TGInW0Dg0h
— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) September 26, 2022
5-तुफान नोरू –
स्थानी रुप से इसको सुपर टाइफून कार्डिग के रुप में जाना जाता है।
फीलीपींस की राजधानी- मनीला
फिलीपींस के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस