This image represent to organisation

10 Important Organizations

10 Important Organizations( 10 महत्वपूर्ण संगठन)-

हमारे देश में बहुत सारे Organizations  काम करती है हर Organizations  का अलग अलग काम होता है इस भाग  में हम  लोग 10 महत्वपूर्ण Organizations  के बारे  और  उनके president , headquarters and Estiblisment के बारे में जानने की कोशिश करते है

1- Securities and Exchange Board of India(SEBI)(भारतीय प्रतिभूति और बिनिमय बोर्ड)

उद्देश्य-प्रतिभुति में निवेश करने वाले निवेशको के हितो की संरक्षण करना प्रतिभुति बाजार के विकास का उन्नयन करना तथा उसे विनियमित करना और उससे सम्बन्धित या उसके आनुषंगिक विषयों का प्रावधान करना।

स्थापना- 12 अप्रैल 1992

इसका मुख्यालय-मुम्बई

अध्यक्ष-अजय त्यागी (2021)

2-NABARD(National Bank for Agriculture and Rural Development )

उद्देश्य-

नाबार्ड का काम होता है ग्रामीण आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना

यह कोऑपरेटिव बैंको एंव क्षेत्रीय बैंको का निरीक्षण करता है और कोर बैकिंग सल्युशन से जुड़ने में सहायता प्रदान करता है।

यह हस्तकला शिल्पकारों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। और वस्तुओ के प्रदर्शनी हेतु मार्केटिंग प्लेटफार्म विकसित करने में मदद करता है।

स्थापना-1982

मुख्यालय-मुम्बई

अध्यक्ष-जी.आर. चिंतला

3-इसरो(Indian Space Research Organization)

उद्देश्य- स्वदेशी उपग्रह के विकास में तथा उनके प्रक्षेपण यानो के विकास में सहयोग करना।

देश के राष्ट्रीय कार्यो के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उसके उपयोगों का विकास करना।

स्थापना- 1969 में इसकी स्थापना किया गया था। लेकिन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत 1962 में किया गया था।

मुख्यालय- बंगलुरु

अध्यक्ष- डॉ.के शिवन

4-RBI(Reserve Bank Of India)-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

उद्धेश्य-

यह भारती का केन्द्रीय बैंक है। यह भारत में सभी बैंको का संचालन करता है। यह भारत की अर्धव्यवस्था को संचालित करता है।

स्थापना-1 अप्रैल 1935

मुख्यालय-मुम्बई

5-IRDA ( Insurance Regulatory Development Authority)

इन्श्योरेन्स रेगुलेटरी ऐण्ड डेवलपमेंट अथार्टी बीमा विनियमामक और विकास प्राधिकरण

उद्देश्य-पालसी धारको के हितो की रक्षा करना बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनिमय , संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलो पर कार्य करना।

स्थापना- IRDA की स्थापना 1999 में की गयी थी।

Headquarters -हैदराबाद

पेमेन्ट बैंक के बारे में जाने
6-PFRDA (Pension fund regulatory and Development Authority)

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण

उद्धेश्य-

यह एनपीएस को विनियमित करता है एनपीएस जिसके अभिदाताओं में केन्द्र सरकार/राज्य सरकारों निजी संस्थानों/संगठनों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी शामिल हैं, का नियमन पीएफआरडीए द्वारा किया जाता है।

मुख्यालय-नई दिल्ली

स्थापना- 23 अगस्त 2003 को किया गया था।

अध्यक्ष -सुप्रतिम बंद्योपाध्या(2021)

7-TRAI(Telecom Regulatory Authority of India)

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण

उद्धेश्य-

पूरे देश में दूरसंचार पर नियंत्रण हेतु एक स्वायत्त नियामक प्राधिकरण है। इसका मिशन पुरे भारत में दूरसंचार संबंधित व्यापार को नियमित करना।

मुख्यालय -New Delhi

स्थापना- इसका गठन 1997 में किया गया था।

अध्यक्ष- डॉ. पी.डी.वाघेला

8- SIDBI  (Small industrial Development Bank of India)

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

उद्धेश्य-

यह भारत की स्वतंत्र एक वित्तीय संस्था है जो सूक्ष्म लघू एंव मध्यम उद्योगो की वृद्धि एंव विकास में सहायता करता है।

अध्यक्ष-श्री सिवसुब्रमणियन रमण

स्थापना-2 अप्रैल 1990 में

मुख्यालय -Lucknow

9-NSE

National Stock Exchange of India

राष्ट्रीय शेयर एक्सचेंज ऑफ इंडिया

उद्धेश्य-

यह भारत की पहली इलेक्ट्रानिक स्टॉक एक्सचेंज है जहा पर लोगो के शेयरसिक्योरिटी बॉन्ड्स डिबेंचर लिस्टेड होता है।

स्थापना-1992

मुख्यालय -mumbai

10-NITI Aayog(नीति आयोग)-National Institution for Transforming India

उद्देश्य- भारत की राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक नीति बनाने में मदद करना

स्थापना- 1 जनवरी 2015

Headquarter( मुख्यालय)- नई दिल्ली

अध्यक्ष- नरेन्द्र मोदी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.