आधार कार्ड से जुड़ी वो सभी सेवाएं जो आधार सेवा केंद्र पर उपलब्ध होती है जैसे -नया आधार कार्ड बनाने के लिए , मोबाइल नम्बर , जन्मतिथी ,ऐड्रस से सम्बन्धित आदि का यदि ऑनलाइन अपडेट कराने में दिक्कत हो रही है या निकटतम सेवा केन्द्र का लोकेशन आप प्राप्त नही कर पा रहे है तो बस एक काल के द्वारा आप निकटतम सेवा केन्द्र प्राप्त कर सकते है
UIDAI द्वारा एक टोल फ्री नम्बर 1947 जारी किया गया है जिसके द्वारा
नामांकन से सम्बन्धित
नामांकन अपडेट से सम्बन्धित
पंजीकृति शिकायत के बारे में आदि जानकारी मोबाइल से ही मिल जायेगा।
#Dial1947ForAadhaar
You can locate your nearest Aadhaar Kendra by simply dialing 1947 from your mobile or landline. You can get details like addresses of the authorized centres in the area. You can also get location details of the centre from mAadhaar App. pic.twitter.com/yepgJyiIqC— Aadhaar (@UIDAI) November 19, 2020
आधार कार्ड को PVC कार्ड पर प्राप्त करने के बारे में जानने के लिए यहां पढ़े
यदि आधार सेवा केन्द्र के बारे में जानना चाहते है तो आप घर बैठे ही आधार सेवा केन्द्र का लोकेशन प्राप्त कर सकते है
इसके अलावा यदि आप एंड्रायड युजर है तो मोबाइल ऐप mAadhaar App के द्वारा भी आधार सेवा केन्द्र का लोकेशन प्राप्त कर सकते है
आधार की वेबसाइट पर भी निकटतम लोकेशन प्राप्त करने के लिए लागिन करना होगा इसके लिए वेबसाइट https://uidai.gov.in/ विजिट करे । यहां आपको ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत ‘Locate an Enrolment Center’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप पिन कोड एवं अन्य दिए गए विकल्पों के जरिए इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।