सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Scienc One Liners
1-डाक्टर नाक काल व गले की जाँच करने के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करता है
2-प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण जल की सतह पर जो तेल होता उस पर बहुत सारे रंग दिखाई देते है
3-बेरी बेरी रोग द्वारा शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है
4-कार की हेडलाइट में परवलयाकार अवतल दर्पण का प्रयोग किया जाता है
5-अधूरे प्रज्जवल के कारण सिगरेट से निकलने वाली कार्बन मोनो आक्साइड गैस है
6-द्रवों में श्यनता ज्ञात करने के लिए विस्कोमीटर का प्रयोग किया जाता है
7-ओम के नियम के अनुसार किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है
8-परमाणु घड़ी पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव के अन्तर्गत कार्य करता है
9-स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने के लिए एमिलेस एन्जाइम का प्रयोग किया जाता है
10- सामान्य अवस्था में मनुष्य का हृदय एक मिनट मे 72 बार धड़कता है
11-गामा किरणों पर कोई आवेश नही होता है
12-जिवाश्मों की आयु की पता रेडियो कार्बन विधि अपनाते है
13-किडनी (वृक्क) के द्वारा शरीर का सारा रक्त शुद्ध होता है
14-लेबरन ने मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति के रुधिर में मलेरिया परजीवी प्लाज्मोडियम की खोज की थी
15-लाला हरा नीला प्राथमिक रंग होते है
16- कोलकाता में पहली बार डेंगु ज्वार का पहला मामला आया था
17-लाल व नीला रंग को मिलाने पर मैजेंटा (बैगनी) रंग बनता है
18-बैक्टीरियोफेज बैक्टीरिया का परजीवी वाइरस है
19-टैकोमीटर की सहायता से वायुयानों तथा मोटरनाव की गति को नापा जाता है
20- अवकरण में परमाणु का ऑक्सीकरण घट जाता है