OTG ओटीजी-
यह एक ऐसा USB केबल होता जिसके मदद से अपने एड्रॉयह स्मार्ट फोन से किसी अन्य स्मार्ट फोन या अन्य डिवाइस(कि-बोर्ड,माउस,पेनड्राइब या अन्य OTG Support Device) को कनेक्ट कर डेटा को एक दूसरे में ट्रासफर करने के लिए प्रयोग किया जाता है उस उसी प्रकार काम करता है जैसे किसी पेनड्राइव में किसी लैपटाप से डेटा को ट्रांसफर करते है फर्क इतना है कि ओटीजी की मदद से हम दोनो तरफ डेटा को ट्रासफर कर सकते है।। कम्प्युटर के इस टॉपिक में OTG के बारे में जानेगें।
ओटीजी क्या होता है (What is OTG)
OTG का पूर्ण रुप होता On-The-Go. इसका प्रयोग मोबाइल डिवाइसो को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। यह जिस स्मार्ट फोन से कनेक्ट किया जाता है उस स्मार्ट फोन को कम्प्युटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
ओटीजी का प्रयोग Use of OTG-
स्मार्ट फोन के आने से इस OTG केबल का प्रयोग सबसे अधिक होने लगा है लेकिन इसको पहली बार 2001 में प्रस्तुत किया गया था उस समय इसका प्रयोग डिजिटल कैमरा और म्युजिक प्लयेर में किया जाता था। जिस ओटीजी को किसी डिवाइस में लगाते है उस सिरे को फीमेल ओटीजी कहते है ओटीजी का दूसरा सिरा मेल ओटीजी कहलाता है।
ओटीजी के प्रकार Type of OTG –
केबल के आधार पर OTG दो प्रकार का होता है
1-वायर ओटीजी-
2-वायर लेस ओटीजी
इसके दो भाग होते है एक भाग फीमेल युएसबी पोर्ट जिसके द्वारा किसी किबोर्ड, माउस, प्रिंटर या अन्य डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है इसको दूसरे भाग मेल युएसबी पोर्ट कहते है। इसको किसी ऐड्रायड फोन में लगाते है।
स्माट्रट फोन में इसका प्रयोग किस प्रकार से करते है OTG use in smart Phone-
जब हम इसको किसी स्मार्टफोन में किसी ओटीजी को लगाते है तो विभिन्न प्रासेस के बाद इस ओटीजी का प्रयोग कर सकते है सेटिंग में जाकर> अदर नेटवर्क कनेक्शन >ओटीजी> आन अब आपका ओटीजी आन हो जायेगा।
ओटीजी के काम (OTG Work)-
ओटीजी के द्वारा हम विभिन्न काम कर सकते है जैसे-
ओटीजी के द्वारा किसी बाहरी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है
इससे किसी माउस से कनेक्ट कर कम्प्युटर की तरह प्रयोग कर सकते है।
इसमें किसी पेनड्राइव को लगा कर डेटा को पेनड्राइव मे सेव कर सकते है।
इसके द्वारा किसी अन्य मोबाइल चार्जिग केबल द्वारा चार्ज कर सकते है।
आप अपने मोबाइल से इसके द्वारा किसी गेम कंट्रोलर को कनेक्ट कर सकते है।
किसी भी डिजीटल डिवाइस में डेटा स्टोर करने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग करते है आइये जानते है