हैकर-
ऐसा व्यक्ति जो कम्प्युटर की बारीक से बारीक जानकारी रखता है तथा उस जानकारी को अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल करता है जैसे -धोखाधड़ी, चोरी,जासूसी,सुरक्षा के साथ खिलवाड़ आदि
हैकर नाम का शब्द सुनते है दिमाग में यही ख्याल आता है कि साइबर क्राइम इसका मतलब यह है कि आपको मोबाइल, कम्प्युटर,टैबलेट आदि उपकरण का प्रयोग कर आप को परेशान किया गया है।
आज हम बात करेगें हैकर के बारे में कि हैकर क्या होते है कितने प्रकार के होते है।
Hacker –
हैकर वह व्यक्ति होता है जो कम्प्युटर तंत्रो के बारे में बारीक ज्ञान रखता है। जो कम्प्युटर की सभी दिक्कतो को चंद सेकेण्ड में हल कर सकते है,कम्प्युटर के डेटा को चंद सेकेण्ड में गायब कर देगें अथवा चंद सेकेण्ड में कम्प्युटर के डेटा को बरबाद कर देगें।
यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते है
व्हाइट हैट हैकर-
White Hat Hacker वह हैकर होते है जो कम्प्युटर के मालिक की अज्ञा द्वारा कम्प्युटर को हैक कर उनकी सहायता करते है।
इस प्रकार के हैकिंग को इथिकल हैकिंग भी कहते है।
Gray Hat Hacker-
इस प्रकार के हैकर कम्प्युटर तथा कम्प्युटर में रखी किसी फाइल को क्षति नही पहुचाते है इनका उद्देश्य सिर्फ कम्प्युटर एडमिन को परेशान करना। ये अपनी जानकारी का प्रयोग कर लोगो को परेशान करते है।
युटिलीटी साफ्टवेयर के बारे में जाने
Black Hat Hacker-
ब्लैक हैट हैकर कम्प्युटर के अच्छे जानकार होते है। ये सबसे खतरनाक हैकर होते है। इनको हम साइबर अपराधी कहते है। यह साइबर से सम्बन्धी हर गलत काम करते है जो इनको आता है। ये बिना एडमिन के इजाजत से कम्प्युटर में प्रवेश कर जाते है और एडमिन के निजी फाइलो को चुरा लेते है ये फाइले विभिन्न प्रकार की होती है- घर की निजी फाइल, आफिस की निजी फाइल, बैक से सम्बन्धित फाइल और भी बहुत सारी । जब यह एडमिन की निजी फाइल को चुरा लेते है तो एडमिन के मजबूरी का फाय़दा लेते है और उनसे पैसों की भी मांग करते है
हैकर को काम के आधार पर विभिन्न कटेगरी में बांटा गया है-
एथिकल हैकिंग
वेबसाइट हैकिंग
कम्प्युटर हैकिंग
नेटवर्क हैकिंग
ई-मेल हैकिंग
ऐप हैकिंग
वेबसाइट हैकिंग