This image represent to cpu fan detail

computer hardware part Cpu Fan in hindi

Computer का यह पार्ट कम्प्युटर के मुख्य पार्ट पार्ट जिसको हम कम्प्युटर का ब्रेन मतलब सीपीयु के नाम से जानते है उसको ठंडा करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस लिए इसको CPU FAN के नाम से जानते है। यदि यह न रहे तो कम्प्युटर हैंग करने लगेगा ।

सीपीयु फैन  CPU FAN-

फैन चाहे कमरे का हो या किसी मशीन का हो सभी का एक ही काम होता है वहां महजूद सभी व्यक्ति या वस्तु को ठंडा करना। जिस प्रकार कमरे का मशीन कमरे मे उपस्थित सभी व्यक्ति या वस्तु को ठंडा करता है उसी प्रकार सीपीयु पैन मदरबोर्ड पर उपस्थित सभी पार्ट को ठंडा करने का काम करता है मुख्य रुप से यह सीपीयु को ठंडा करने के लिए लगाया जाता है क्योकि यह सीपीयु कम्प्युटर का मुख्य पार्ट होता है यदि यह गर्म हो गया तो कम्प्युटर का कोई भी पार्ट सही से काम नही करेगा।

सीपीयु फैन क्या होता है What is CPU Fan-

सीपीयु फैन सीपीयु के ऊपर लगा होता है जिसका काम होता है सीपीयु के अंदर की गर्मी को खींच कर बाहर निकालना। इसके अलावा CPU FAN का काम होता मदरबोर्ड में लगी सभी डिवाइसो को जलने से बचाना। यदि यह सीपीयु फैन कम्प्युटर में न लगाया जाय तो हमारा सीपीयु, मदरबोर्ड तथा अन्य डिवाइस गर्म होकर खराब हो जायेगीं।

जैसा कि सब लोगो को पता है की सीपीयु कम्प्युटर का दिमाग होता है जो भी प्रोसेस होता है वह सीपीयु के निर्देश के बाद ही होता है।

सीपीयु फैन का चुनाव How to Chose CPU FAN-

जब भी कोई व्यक्ति किसी कम्प्युटर को पर्चेज करने जाता है तो वह सीपीयु फैन की क्षमता को नजर अंदाज कर देता है। जबकि ऐसा करके वह बड़ी गलती करता है क्योकि यदि सीपीयु फैन अच्छी गुणवत्ता का नही रहेगा तो कम्प्युटर हैंग करने लगेगा। इसलिए कम्प्युटर को पर्चेज करते समय इस बात का जरुर ध्यान देना चाहिए कि हमारे कम्प्युटर में कितनी गुणवत्ता का सीपीयु फैन लगा है। आइये हम जानते है किस कम्प्युटर के लिए कौन सा सीपीयु फैन जरुरी होता है।

सीपीयु फैन के प्रकार Type of CPU-

मुख्य रुप सीपीयु फैन दो प्रकार का होता है।

एयर सीपीयु कूलर (Air CPU Coolers)

जब आपको नार्मल काम( टाइपिंग,पेंट,या नेट सर्फिंग करना) करना होता है तो आपके लिए एयर कुलर आपके लिए अच्छी च्वाइस है। इस सीपीयु कुलर को Intel और AMD द्वारा बनाया जाता है।

2- लीक्विड सीपीयु फैन Liquid CPU Fan-

लीक्विड सीपीयु फैन का प्रयोग ऐसे युजर करते है जिन्हे सीपीयु से अधिक काम लेना होता है यह सीपीयु फैन सीस्टम को काफी जल्दी ठंडा करता है। जिससे सीपीयु हीट नही होता है। इसके अलावा यह सीपीयु फैन शोर भी नही करता है। इस प्रकार के सीपीयु फैन का प्रयोग नार्मल युजर नही करता है क्योकि यह सीपीयु फैन काफी महगें होते है

सीपीयु फैन से फायदा Benfit of CPU-

इस फैन के प्रयोग से कम्प्युटर को कई प्रकार से लाभ मिलते है जैसे-

यह सीपीयु को गर्म होने से बचाता है। जिससे कम्प्युटर खराब नही होता है।

यह कम्प्युटर के काम करने की गति को बढ़ाता है। जिसके वजह से कम्प्युटर बेहतर प्रदर्शन करता है।

5 सबसे अच्छे सीपीयु कुलर (5 Best CPU FAN AND Cooler)-

बाजार में बहुत सारे सीपीयु फैन उपलब्ध है ये सीपीयु बहुत सारी कंपनीयों द्वारा बनाया जाता है उनमे से कुछ जो हमारे नजर में अच्छे है उनके बारे में बता रहे है।

1-Cooler Master Hyper 410 R RGB –

1-कुलर मास्टर की तरफ से बनाया गया 12 वोल्टेज का यह सीपीयु फैन सबसे टॉप पर रखा गया है। इसकी वाट क्षमता 2.28 वॉट है।2 साल की वारंटी प्रदान किया गया है। 4 पिन पावर कनेक्टर प्रयोग किया गया है। इसमे RGB LED Color का प्रयोग किया गया है। इसकी फैन की गति 2000 RPM है।

2- Antec A40 pro Cooler-

एन्टेक की तरफ से बनाया गया है जिसकी स्पीड 800 से 2200 RPM है इस कूलर की लाइफ बताया जाता है 50,000 hr है। इसके पावर कनेक्टर के रुप में 4 पिन का प्रयोग किया गया है। इसको चीन द्वारा बनाया जाता है। इसपर कंपनी द्वारा तीन साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

3-Noctua NH-D15 chromax-

यह डेस्कटॉप को सपोर्ट करता है।

यह पूरी तरह से ब्लैक के प्रदान किया गया है।

इसमे 6 कुलिंग पाइप दिया गया है।

दो कुलिंग टावर दिया गया है। एल्युमिनियम की हीटसिंग दिया गया है। इसके जो फैन है वह NF-A15

यह आवाज बहुत कम करता है।

वोल्टेज 12 वोल्ट का प्रयोग करता है।

इसकी रोटेशन फ्रीक्वेंसी– 1500 RPM है।

4-Cooler Master Hyper 212 RGB Black Edition-

इसको कूलर मास्टर की तरफ से बनाया गया है। इसमे कापर 4 पावर कनेक्टर का प्रयोग किया है।

यह सीपीयु फैन काफी कलर फुल है।

एक कॉम्पैक्ट साइज़ RGB LED कंट्रोलर जो आपको अपने rgb डिवाइस को बिना किसी rgb सक्षम मदरबोर्ड या सॉफ्टवेयर की आवश्यकता के कस्टमाइज़ करने की अनुमति देता है।इसकी गति 1800 RPM होती है।

5-Noctua NH-L9i chromax –

यह सीपीयु फैन डेस्कटॉप के लिए बना हुआ है। इसको बनाने वाली कंपनी का वर्जिन चीन है। इसकी कैपसिटी 12 वोल्टेज है। इसमे एल्युमिनयिम और कापर का प्रयोग किया गया है।कंपनी इसमें 6 साल की वारंटी प्रदान कर रही है।

Internet के बारे में जाने

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.