Excel Related question || Excel Type question || Important question of Excel ||Micro soft excel Important question || MCQ of Excel || Multiple choice question of Excel
कम्प्युटर का यह भाग मै उन सभी विद्यार्थीयो के लिए ले कर आया हूं जो एक्सेल से सम्बन्धित डेटा को हिन्दी में खोजते थे या कम्प्युटर के किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। एक्सेल के इस भाग में उन सभी प्रश्न को लिया गया है जो सभी विद्यार्थीयो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि कोई विद्यार्थी SSC ,BANK, RAILWAY, COMPUTER OPERATOR, OFFICE ASSISTANT,LIBRARY के परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
Objective question and answer of Excel एक्सेल के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर-
1-किसी भी सेल कोई भी फार्मेटिंग लागू करने से पहले सेल को क्या किया जाता है ?
a-सेल को दूसरे सीट से जोड़ते है
b-सेल पर कन्डीशन लागू करते है
c-सेल को सलेक्ट करते है
d-इनमे से कोई नही
2- count() फक्शन का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-यह उन सेल को गिनता है जो सेल खाली होते है
b-यह उन सेल को गिनता है जिस सेल में सिम्बल होते है
c-यह उन सेल को गिनता है जिस सेल की नम्बरिंग होती है।
d-इनमे से कोई नही
3- जिस सेल में डेटा या सिम्बल का प्रयोग किया गया है उस सेल को गिनने के लिए किस फक्शन का प्रयोग करते है
a-Count()
b-Counta()
c-Countif()
d-Non of these
4- खाली सेल को काउन्ट करने के लिए किस फक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
a-Count()
b-CountA()
c-Countblank()
d-Non of these
5- Orientation कमान्ड का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-सेल को डेटा एक सेल से दूसरे से रखने के लिए
b-सेल में फार्मूला लागू करने के लिए
c-सेल की डेटा का दिशा बदलने के लिए
d-इनमे से कोई नही
6- सेलेक्ट हुए सेल से सबसे बड़ा मान प्राप्त करने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग करते है
a-Greaterb
b-Max
c-Sum
d-Large
6-ट्रिगनामेट्रिंक के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
a-Max()
b-Sin()
c-Count()
d-Non of these
7-एक्सेल में बनने वाली सीट को क्या कहा जाता है ?
a-फोल्टर सीट
b-फाइल सीट
c-स्प्रेड सीट
d-डाक्युमेन्ट सीट
8-एक्सेल में सेल की डेटा को इडिट करने के लिए किस शार्टकट की प्रयोग करते है?
a-F1
b-F4
c-F7
d-F2
9-डेटा और सूचनाओं को आसानी से समझने के लिए प्रयोग करते है
a-टेबल
b-चार्ट
c-इमेज
d-सेमीकोलन
10- पहले से डिफाइन फार्मुले को क्या कहा जाता है ?
a-फंक्शन
b-टेम्पलेट
c-डिस्कनरी
d-इनमे से कोई नही
11-PMT FUNCTION का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-जोड़ने
b-घटाने
c-डेट निकालने के लिए
d-फाइनेशियल कैलकुलेशन के लिए
12-Pivot Table का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-डेटा को प्रस्तुत करने के लिए
b-डेटा को डिलीट करने के लिए
c-बड़े से बड़े डेटा का शार्ट फार्म में प्रस्तुत कर सकता है और उसे जल्दी दिखाने का काम करता है
d-इनमे से कोई नही
13- इनमे से कौन सा Excel के फंक्शन कटेगरी में नही आता है ?r
a-Text
b-Logical
c-LookUp
d-Math
14-EXCEL में कितना प्रतिशत जूम होता है
a-100
b-400
c-200
d-500
15-MICRO कमान्ड को रन कराने के लिए किस शार्टकट की का प्रयोग करते है ?
a-Ctrl +F8
b-Ctrl + Shift +F8
c-Alt +F8
d-None of these
Source-Google