CCC On line Test of MS Excel in Hindi –
In this part of computer, we have presented 15 questions and answers from Microsoft’s Excel part in objective form. Which is very important for all of you for CCC exam. Through this test, if any question is asked from Excel in your exam, you will be able to do it easily.
1-वर्कबुक में कालम और रो के मिलने वाले पांइन्ट को क्या कहा जाता है ?
- रो
- कालम
- सेल
- ऐडरेस
2-Excel बुक का बाइ डिफाल्ट नेम क्या होता है ?
- डाक्युमेन्ट 1
- एक्सेल
- बुक1
- इनमें से कोई नही
3-Excel Sheet किससे मिलकर बना होता है ?
- कालम
- रो
- कालम और रो
- इनमें से कोई नही
4-नेम बाक्स कहा होता है ?
- फार्मुला बार के लेफ्ट साइड में होता है
- रिबन में होता है
- टाइटिल बार होता है
- होम टैब में होता है
5-Wrap text ब्लाक में होता है ?
- फान्ट ब्लाक में
- एलाइजमेंन्ट ब्लाक में
- नम्बर ब्लाक में
- सेल ब्लाक में
6-Function library किस टैब में होता है ?
- Insert Tab
- Data Tab
- Formula Tab
- View Tab
7-Excel का मैक्सीमम जुमिंग कितना होता हैं ?
- 1650
- 600
- 500
- 400
8-Excel कैसा साफ्टवेयर है ?
- टेक्सट एडिटर साफ्टवेयर
- ग्राफिक्स साफ्टवेयर
- स्प्रेडसीट साफ्टवेयर
- इनमें से कोई नही
9-जो भी डाटा को सेल में इन्टर करते वह कहा दिखता है ?
- नेम बाक्स में
- फार्मुला बार में
- टाइटिल बार में
- इनमें से कोई नही
10-चार्ट का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
- किसी भी डेटा को ग्राफ के फार्म में दिखाने के लिए किया जाता है
- किसी भीव डेटा को नम्बर के फार्म में दिखाने के लिए करते है
- किसी भी डाटा को वर्ड में दिखाने के लिए करते है
- इनमें से कोई नहीं
11-Orientation का प्रयोग एक्सेल में किस लिए करते है ?
- सेल में डाटा का डायरेकश्न को बदलने के लिए
- सेल मे इमेज डालने के लिए
- सेल में वैलिडियेशन लगाने के लिए
- इनमें से कोई नही
12-Wrap का प्रयोग किस लिए करते है ?
- जो आप टेक्सट सेल में टाइप करते है उसे कालम में फिट करने के लिए हम इसका प्रयोग करते है
- जो आप टेक्सट को सेल में टाइप करते है उसे रो में फिट करने के लिए
- सेल में वेलिडियएशन लगाने के लिए
- इनमें से कोई नही
13-What is the extension of Excel ?
- .Docx
- .Excel
- .xlsx
- .txt
14-एक्सेल में किस की का प्रयोग कर सीट के सबसे अन्तिम सेल में चले जाते हैं ?
- Ctrl+a
- Ctrl+End
- Alt +End
- Shift+End
15-Excel में Quick एक्सेस टूल बार कहाँ होता है ?
- बाई डिफाल्ट टाइटिल बार पर होता है
- इसके स्थान को हम बदल सकते है
- इसको रीबन के नीचे भी कर सकते है
- सभी सत्य है
CCC Ms Word objective question and answer Part-1
Microsoft Excel all Tab Defination